scriptindian railway special train : त्यौहारों पर रेलवे ने शुरु की स्पेशल ट्रेन, कल से होगी शुरु | special train : Railways started special train on festivals | Patrika News
अशोकनगर

indian railway special train : त्यौहारों पर रेलवे ने शुरु की स्पेशल ट्रेन, कल से होगी शुरु

– बीना, कटनी, गुना व कोटा पहुंचने के लिए लोगों को मिलेगा लाभ।

अशोकनगरAug 08, 2019 / 02:30 pm

Arvind jain

news

त्यौहारों पर रेलवे ने शुरु की स्पेशल ट्रेन, कल से होगी शुरु

अशोकनगर. रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रूट पर स्पेशल ट्रेन Indian Railway Special train शुरू की है, जो कल से चलेगी। यह ट्रेन हर एक दिन छोड़कर रूट पर 9 दिन चलेगी। इससे लोगों को रात के समय कोटा-जबलपुर-कोटा ट्रेन के रद्द रहने से परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।


रेलवे ने रूट पर 9 अगस्त से कोटा-रीवा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शुरू की है, जो 9, 11, 13, 15, 17, 21, 23 और 25 अगस्त को चलेगी। कोटा से शाम 7.40 बजे चलेगी और सुबह 9:45 बजे रीवा पहुंचेगी। वहीं रीवा-कोटा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 10, 12, 14, 16, 18, 20, 22, 24 और 26 अगस्त को चलेगी। जो शाम 5:30 बजे रीवा से चलेगी और सुबह 7:10 बजे कोटा पहुंचेगी। रेलवे ने स्टेशनों पर इसकी सूचना चस्पा कर दी है।


बीना नहीं जाएगी स्पेशल ट्रेन-
यह स्पेशल ट्रेन बीना नहीं जाएगी, बल्कि महादेवखेड़ी से मालखेड़ी स्टेशन होते हुए कटनी लाइन पर निकल जाएगी और वहां से भी इसी रास्ते से आएगी। कोटा से रीवा के बीच इस ट्रेन के रेलवे ने 19 स्टॉपेज निर्धारित किए हैं। जहां से यात्री इस ट्रेन का लाभ ले सकेंगे। साथ ही बीना, कटनी, गुना व कोटा की ओर यात्रा कर सकेंगे।


कोटा-रीवा एक्सप्रेस-
स्टेशन समय
कोटा 19:40 बजे
गुना 23:30 बजे
अशोकनगर 00:25 बजे
मुंगावली 1:15 बजे
महादेवखेड़ी 2:00 बजे
बीना मालखेड़ी 2:15 बजे
रीवा 9:45 बजे
रीवा-कोटा एक्सप्रेस-
स्टेशन समय
रीवा 17:30 बजे
बीना मालखेड़ी 00:40 बजे
महादेवखेड़ी 1:00 बजे
मुंगावली 1:20 बजे
अशोकनगर 2:05 बजे
गुना 3:05 बजे
कोटा 7:10 बजे
(समय रेलवे अनुसार।)

Home / Ashoknagar / indian railway special train : त्यौहारों पर रेलवे ने शुरु की स्पेशल ट्रेन, कल से होगी शुरु

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो