scriptBreaking- वुशू कोच ने एडीएम को लौटाया विश्वामित्र अवार्ड, जानिये क्यों? | Patrika News
अशोकनगर

Breaking- वुशू कोच ने एडीएम को लौटाया विश्वामित्र अवार्ड, जानिये क्यों?

एडीएम बोले बड़ा सम्मान है क्यों वापस कर रहे, कोच ने कहा झूठी घोषणा से दुखी हूं…

अशोकनगरSep 18, 2018 / 10:10 am

दीपेश तिवारी

Wushu

जानिये एक कोच ने क्यों लौटाया

अशोकनगर@अरविंद जैन की रिपोर्ट…

विधायक के घोषणा से मुकरने से व्यथित बुशू कोच ने सोमवार को अपर कलेक्टर को अपना विश्वामित्र अवार्ड वापस कर दिया। साथ ही मामले का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया।
जैसे ही कोच कार्यालय में पहुंचा तो अपर कलेक्टर ने कहा कि बड़ा सम्मान है, इसे ऐसे क्यों वापस कर रहे हो। इस पर कोच ने कहा साहब रख लो दुखी मन से लौटा रहा हूं, जब बुशू खिलाडिय़ों को 10 साल में अभ्यास के लिए जगह नहीं मिल पा रही तो मैं कैसे इसे अपने पास रख सकता हूं।
सोमवार को कोच बृजेश धुरेंटे बुशू खिलाड़ी अनुष्का दुबे, अवंती लोधी, राजदीप ढि़ल्लो और मुश्ताक खान के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां कलेक्टर को पर्ची भिजवाई तो कलेक्टर से मुलाकात नहीं हो सकी। इससे वह अपर कलेक्टर के पास पहुंचे और अपना विश्वामित्र अवार्ड अपर कलेक्टर को लौटा दिया।
साथ ही मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में कोच ने लिखा कि मैं किसी के बहकावे या दबाव में न आकर स्वेच्छा से इसे लौटा रहा हूं। वहीं अवार्ड को प्रदान करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी लिखा और कहा कि इसे ससम्मान स्वीकार करें। बुशू बंद न हो जाए इसलिए कोच ने नौकरी भी छोड़ दी थी- लगातार 10 साल से बुशु के खिलाड़ी तैयार करने में जुटे कोच बृजेश धुरेंटे को जब शासन ने सरकारी नौकरी दी, तो कुछ दिन नौकरी करने के बाद बृजेश धुरेंटे ने वह नौकरी सिर्फ इसलिए छोड़ दी थी कि बुशू का खेल जिले में बंद न हो जाए।
इससे वह लगातार जिले में बुशू खिलाडिय़ों के अभ्यास के लिए जगह की मांग कर रहे हैं। साथ ही जिले के कई खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी खेलकर पदक ला चुके हैं। वहीं जिले के तीन खिलाडिय़ों को प्रदेश सरकार एकलव्य अवार्ड से भी सम्मानित कर चुकी है। मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में कोच ने लिखा कि मैं किसी के बहकावे या दबाव में न आकर स्वेच्छा से इसे लौटा रहा हूं।

Home / Ashoknagar / Breaking- वुशू कोच ने एडीएम को लौटाया विश्वामित्र अवार्ड, जानिये क्यों?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो