scriptअफगान सेना के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, तालिबान की कैद से छुड़ाए 38 लोग | Afghan army frees 38 from Taliban prison in ghazni province | Patrika News
एशिया

अफगान सेना के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, तालिबान की कैद से छुड़ाए 38 लोग

अफगानिस्तान की सेना ने गजनी प्रांत में ये अभियान लॉन्च किया।

Jan 28, 2019 / 03:43 pm

Shweta Singh

Afghan army frees 38 from Taliban prison in ghazni province

अफगान सेना के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, तालिबान की कैद से छुड़ाए 38 लोग

काबुल। अफगानिस्तान की सेना ने गजनी प्रांत में एक बड़ा अभियान शुरू किया है। इसके तहत उन्होंने तालिबान की कैद से 38 लोगों को आजाद कराया है। एक चीनी समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में रक्षा मंत्रालय के बयान के हवाले से बताया, ‘अफगान नेशनल आर्मी (एएनए) ने एक विशेष अभियान चलाया।’

ऑपरेशन में नौ आतंकवादी भी हुए ढेर

मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार की रात अब-बंद जिले के घाट काली गांव में तालिबान की कैद से 38 लोगों को मुक्त कराया गया है। साथी ही इस ऑपरेशन में नौ आतंकवादियों को भी मार गिराया गया। बयान के अनुसार, ‘छापों के बाद सुरक्षा बलों ने तीन हथियार डिपो और आतंकवादियोंक की ओर से जेल के रूप में इस्तेमाल की जा रही दो इमारतों को भी तबाह कर दिया।’

तालिबान का दावा

जानकारी के मुताबिक मुक्त कराए गए लोगों की शिनाख्त के लिए सैन्य अड्डे ले जाया गया है। दूसरी ओर आतंकी संगठन तालिबान ने भी दावा किया कि रविवार रात को अब बंद इलाके में हुए इस झड़प के दौरान सुरक्षाबलों के कुछ लोग भी हताहत हुए थे।

Home / world / Asia / अफगान सेना के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, तालिबान की कैद से छुड़ाए 38 लोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो