scriptअफगानिस्तान में आईएस के 28 आतंकी ढेर | Afghan security forces gun down 28 ISIS terrorists | Patrika News
एशिया

अफगानिस्तान में आईएस के 28 आतंकी ढेर

अधिकारी ने शनिवार को बताया कि अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत के ठिकानों
पर पायलट रहित विमानों से की गई गोलीबारी में इन आतंककारियों को मार गिराया
गया

Feb 06, 2016 / 06:38 pm

जमील खान

Afghan Forces

Afghan Forces

काबुल। अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में शनिवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 28 आतंककारियों को मार गिराया गया, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। अधिकारी ने शनिवार को बताया कि अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत के ठिकानों पर पायलट रहित विमानों से की गई गोलीबारी में इन आतंककारियों को मार गिराया गया।

ये हवाई हमले शुक्रवार रात अचिन और कोट जिलों में आईएस के आतंककारियों पर किए गए। बयान के मुताबिक, इन हमलों में आईएस आतंककारियों की दो कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। इस संबंध में जारी बयान में कहा गया कि इन हवाई हमलों में दो नागरिकों को चोटें भी आई हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है। नांगरहार प्रांत के हिस्सों में सक्रिय आईएस के आतंककारियों ने अभी इस संदर्भ में कोई टिप्पणी नहीं की है।

Home / world / Asia / अफगानिस्तान में आईएस के 28 आतंकी ढेर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो