एशिया

Afghanistan Crisis: पंजशीर पर कब्जा के लिए संघर्ष तेज, काबुल एयरपोर्ट पर अफगान सैनिक की मौत

Afghanistan Crisis: सोमवार तड़के काबुल एयरपोर्ट के एक गेट पर गोलीबारी की घटना में एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

Aug 23, 2021 / 05:02 pm

Anil Kumar

Afghanistan Crisis: Taliban Reached Panjshir, One Soldier Killed At Kabul Airport

काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान के कब्जा के बाद अब संघर्ष और अधिक तेज हो गया है। जहां एक और तालिबान अफगानिस्तान के बाकी बचे जिलों पर कब्जे के लिए आगे बढ़ रहा है, वहीं खुद को कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित कर चुके अमरुल्लाह सालेह ने देख लेने की बात कही है।

इस बीच तालिबान पंजशीर घाटी (Panjshir) पर दस्तक दे दी है और कब्जा के लिए संघर्ष कर रहा है। वहीं देश छोड़ने के लिए काबुल एयरपोर्ट पर भारी संख्या में लोग जुटे हैं। सोमवार तड़के काबुल एयरपोर्ट के उत्तरी गेट पर गोलीबारी की घटना में एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। गोलीबारी की घटना के बाद वहां से अफगान सरकार के सुरक्षाबल भाग गए।

यह भी पढ़ें
-

अमरीका को तालिबान की खुली धमकी, 31 अगस्त तक सैनिकों को बुलाएं वापस नहीं तो भुगतना पड़ेगा अंजाम

हालांकि, कुछ हथियारबंद सुरक्षाबल अभी भी एयरपोर्ट पर मौजूद हैं और वहां से लोगों को निकालने की कवायद में जुटे पश्चिमी देशों व अन्य की मदद कर रहे हैं। फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि सुरक्षाबल के जो जवान एयरपोर्ट पर अभी भी तैनात हैं वे अफगान सुरक्षाबल के हैं या नहीं। इसके अलावा यह भी पता नहीं चल सका है कि पहले गोलीबारी किधर से की गई। इस घटना को लेकर न तो अमरीकी सेना और नाटो ने कुछ भी कहा है और न ही तालिबान ने इसकी पुष्टि की है।

जर्मनी के अधिकारियों एयरपोर्ट पर हुई गोलीबारी की पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार तड़के काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक गेट पर गोलीबारी में अफगानिस्तान के कम से कम एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई। जर्मन सेना ने ट्वीट करते हुए बताया कि सोमवार को स्थानीय समयानुसार करीब पौने 7 बजे काबुल एयरपोर्ट पर हुई गोलीबारी में अफगानिस्तान के एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई है जबकि 3 अन्य घायल हो गए हैं।

https://twitter.com/hashtag/Kabul?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

पंजशीर पर तालिबान का कब्जा!

पंजशीर घाटी पर कब्जा के लिए भारी संख्या में तालिबानी लड़ाके पहुंचे गए हैं। लेकिन अभी संघर्ष थमा नहीं है। खुद को राष्ट्रपति घोषित करने वाले अमरुल्लाह सालेह ने तालिबान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। तालिबान के प्रवक्ता जबील्ला मुजाहिद ने कहा कि उन्होंने पंजशीर प्रांत को घेरना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें
-

अफगानिस्तान में तालिबान को शुरुआती झटका, पंजशीर घाटी में अहमद मसूद की सेना ने मारे 300 आतंकी, 3 जिले भी कब्जे से छुड़ाए

वहीं, अमरुल्लाह सालेह ने ट्विटर पर लिखा कि तालिबान लड़ाके प्रांत के आसपास एकत्रित हो गए हैं। मुजाहिद ने कहा कि तालिबान की योजना पंजशीर के लोगों से बात करने की है। उन्होंने कहा, ”अभी तक तो वहां लड़ाई नहीं हो रही। हम पंजशीर के लिए शांतिपूर्ण समाधान खोजना चाहते हैं। अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में से इकलौता ऐसा राज्य है, जहां तालिबान कब्जा नहीं कर सका है।

इससे पहले सोमवार को ही तालिबान ने बगलान प्रांत के तीन जिलों पर कब्जा कर लिया। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने दावा किया है कि बगलान प्रांत के पुल-ए-हिसाल, बन्नू, देह सालेह जिलों को ‘दुश्मन’ के कब्जे से आजाद करवा लिया गया है। हालांकि, तालिबान के खिलाफ संघर्ष कर रहे नॉर्दर्न एलायंस ने इन जिलों को खाली करवा लिया था।

Home / world / Asia / Afghanistan Crisis: पंजशीर पर कब्जा के लिए संघर्ष तेज, काबुल एयरपोर्ट पर अफगान सैनिक की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.