scriptअफगानिस्तान: अमरीकी एयरबेस के पास हुए हमले की तालिबानी ने ली जिम्मेदारी, 2 की हुई थी मौत | Afghanistan Taliban claims responsebility of blast near US Army base | Patrika News
एशिया

अफगानिस्तान: अमरीकी एयरबेस के पास हुए हमले की तालिबानी ने ली जिम्मेदारी, 2 की हुई थी मौत

बगराम स्थित संयुक्त राज्य अमरीका के सबसे बड़े सुरक्षा अड्डे पर हुआ था हमला
हमले में दो की गई थी जान और सेना के कुछ जवान सहित 70 से अधिक लोग

नई दिल्लीDec 12, 2019 / 01:13 pm

Shweta Singh

US Army base

काबुल। अफगानिस्तान के सैन्य अड्डे के पास बुधवार को कार बम विस्फोट हुआ था। हमले के एक दिन बाद इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। इस हमले में दो नागरिकों की मौत हो गई थी, जबकि सेना के कुछ जवान सहित 70 से अधिक लोग घायल हो गए। इस बारे में अधिकारियों ने जानकारी दी है।

एक महिला सहित दो नागरिकों की मौत

विस्फोट में बगराम स्थित संयुक्त राज्य अमरीका के सबसे बड़े सुरक्षा अड्डे (एयरबेस) के पास हुआ था। इस हमले के बाद एयरबेस के पास स्थित एक निर्माणाधीन अस्पताल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए हमले और उसमें मारे गए लोगों की संख्या की पुष्टि की। रहीमी ने बताया कि हमले में एक महिला सहित दो नागरिक मारे गए हैं, जबकि 73 नागरिक घायल हुए हैं।

आसपास के गांव के कई घर क्षतिग्रस्त

वहीं, बगराम जिले के गवर्नर शुकूर कूदूसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के गांव के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।

Home / world / Asia / अफगानिस्तान: अमरीकी एयरबेस के पास हुए हमले की तालिबानी ने ली जिम्मेदारी, 2 की हुई थी मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो