scriptकाबुल में आत्मघाती हमला, 24 की मौत | Afghanistan : Twin blasts rock Kabul, may feared killed | Patrika News
एशिया

काबुल में आत्मघाती हमला, 24 की मौत

काबुल में बेहद अहम इस हिस्से में रक्षा मंत्रालय के अगल-बगल वित्त
मंत्रालय और राष्ट्रपति भवन सहित कई अन्य महत्वपूर्ण सरकारी विभाग हैं

Sep 05, 2016 / 11:18 pm

जमील खान

Suicide attack

Suicide attack

काबुल। अफगानिस्तान में रक्षा मंत्रालय के नजदीक सोमवार को हुए आत्मघाती हमले में 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य 91 लोग घायल हो गए। लोक स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता के अनुसार, मारे गए 24 लोगों में नागरिकों के साथ-साथ सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे। मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय से कर्मचारी दिन का काम निपटाकर बाहर आ रहे थे तभी शाम में 3.30 बजे यह विस्फोट हुए।

एक रिपोर्ट में प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा गया है कि घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया। अफगानिस्तान के पत्रकार बिलाल सरवारी द्वारा किए गए ट्वीट के अनुसार, पहला विस्फोट हल्का था। उन्होंने लिखा है कि इसके बाद लोग जब यह देखने के लिए इकट्ठा होने लगे कि क्या हुआ, तभी दूसरा जबरदस्त विस्फोट हुआ।

गौरतलब है कि काबुल में बेहद अहम इस हिस्से में रक्षा मंत्रालय के अगल-बगल वित्त मंत्रालय और राष्ट्रपति भवन सहित कई अन्य महत्वपूर्ण सरकारी विभाग हैं। दो सप्ताह पहले काबुल में ही अमरीकी विश्वविद्यालय में हुए आत्मघाती हमले में 13 लोगों की मौत हो गई थी।

Home / world / Asia / काबुल में आत्मघाती हमला, 24 की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो