scriptथाईलैंड: दुनिया का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ कामयाब, सभी 13 लोगों को निकाला गया गुफा से बाहर | All 12 boys and the coach rescued from Thailand cave | Patrika News
एशिया

थाईलैंड: दुनिया का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ कामयाब, सभी 13 लोगों को निकाला गया गुफा से बाहर

थाईलैंड में दुनिया का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ ।

नई दिल्लीJul 10, 2018 / 05:41 pm

Saif Ur Rehman

CMS

थाईलैंड: दुनिया का सबसे बड़ा रेस्क्यू हुआ कामयाब, सभी 12 फुटबॉलर निकाले गए गुफा से बाहर

थाईलैंड। थाईलैंड की गुफा में फंसे फुटबॉलर को बचा लिया गया है। मंगलवार तक गुफा से 13 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक मंगलवार को ४ और फुटबॉलरों को बाहर निकाला गया। गुफा से निकाले गए इन बच्चों का कैंप की साइट्स के पास उपचार किया जा रहा है, जबकि इससे पहले बचाए गए बच्चे फिलहाल अस्पताल में भर्ती है, जहां डॉक्टर्स ने सभी की हालत अच्छी बताई है। गुफा से फुटबॉल कोच को भी बाहर निकाल लिया गया है। बता दें कि थाईलैंड की नेवी ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए उम्मीद जताई थी कि आज ही कोच और एक और फंसे बच्चे को बाहर निकाल लिया जाएगा। वहीं इस मिशन में शामिल एक गोताखोर ने कहा है कि वह बच्चों के साहस को देखकर हैरान हैं। बता दें कि ‘वाइल्ड बोर्स’ नाम की फुटबॉल टीम 23 जून को गुफा में फंस गई थी। ये लोग अभ्यास के बाद वहां गए थे और भारी मानसूनी बारिश की वजह से गुफा में काफी पानी भर जाने के बाद वहां फंस गए। जब बच्चों को गुफा से बाहर निकाला जा रहा था तब पुरी दुनिया उनके लिए दुआएं कर रही थी।

Home / world / Asia / थाईलैंड: दुनिया का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ कामयाब, सभी 13 लोगों को निकाला गया गुफा से बाहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो