पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों में तोडफ़ोड़, दंगाइयों ने घरों में की आगजनी और लूटपाट
नई दिल्लीPublished: Aug 09, 2021 10:32:14 am
बांग्लोदश हिंदू यूनिटी काउंसिल ने सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी इस्लाममिक आतंकियों द्वारा की गई तोडफ़ोड़ की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालांकि, मंदिरों पर हमला करने के आरोप में बांग्लादेश की पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
नई दिल्ली। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हमला हुआ है। दंगाइयों ने मंदिरों में तोडफ़ोड़ की और सौ से अधिक घरों में आगजनी व लूटपाट की है। कुछ दिन पहले पाकिस्तान में भी मंदिरों में तोडफ़ोड़ की गई थी, जिसके बाद वहां की सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तान सरकार को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।