'मेरी किडनी और लीवर बेचना है' बढते कोरोना केस से लोगों की जेब हुई खाली, पैसे जुटाने के लिए बेच रहे शरीर के अंग
नई दिल्लीPublished: Aug 08, 2021 11:28:31 am
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप की वजह से लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। कुछ लोग शरीर के अंग बेचने को मजबूर हैं, तो कुछ अपने कीमती सामान। निराशा के भाव की वजह से कई लोग आत्महत्या जैसे कदम भी उठा रहे हैं।
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (
Coronavirus) की दूसरी लहर का कहर अभी ठीक से थमा भी नहीं है और तीसरे लहर की आहट शुरू हो गई है। सबसे खराब स्थिति इन दिनों केरल की है। यहां बीते एक हफ्ते से लगातार केस बढ़ रहे है। कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या, लॉकडाउन और कड़ी गाइडलाइन की वजह से इस राज्य की अर्थव्यवस्था इतनी बिगड़ चुकी है कि लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।