scriptडॉग्स को लेकर फिर चर्चा में इमरान खान, अब बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने उठाए सवाल | Bangladeshi writer Taslima Nasreen has raised questions about Imran | Patrika News
एशिया

डॉग्स को लेकर फिर चर्चा में इमरान खान, अब बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने उठाए सवाल

अब बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने पीएम इमरान खान पर उनके डॉग्स को लेकर निशाना साधा है

नई दिल्लीAug 28, 2018 / 05:44 pm

Navyavesh Navrahi

imran khan

डॉग्स को लेकर फिर चर्चा में इमरान खान, अब बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने उठाए सवाल

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान एक बार फिर अपने पालतू डॉग्स को लेकर चर्चा में हैं। अब बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने इमरान पर डॉग्स को लेकर निशाना साधा है और उनकी कड़ी आलोचना की है। तस्लीमा नसरीन ने इमरान के डॉग्स को लेकर ट्वीट किया है- इमरान के पास पांच डॉग्स हैं। इनके नाम शेरू, शेरनी, मोटू, पिदू, और मैक्सिमस हैं। क्या इमरान को पता नहीं है कि डॉग्स कुत्ते इस्लाम में ‘हराम’ माने गए हैं। इस्लाम में इन्हें अपवित्र माना जाता है। कहा जाता है कि अगर आपके घर में डॉग्स हैं तो फरिश्ते आपके घर में नहीं घुसते…।’
https://twitter.com/taslimanasreen/status/1034299409629163525?ref_src=twsrc%5Etfw
हालांकि ऐसा करने पर तस्लीमा पर भी लोगों ने आपत्तिजनक कमेंट कसे हैं। बता दें, इससे पहले भी अपने डॉग्स को लेकर इमरान को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। तब डॉग्स को लेकर उनकी नई पत्नी की बातें सामने आई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि डॉग्स की वजह से उनकी तीसरी शादी खतरे में है। दरअसल उनकी तीसरी पत्नी बुशरा मानेका इमरान के पालतू डॉग्स से परेशान होकर मायके लौट गई थीं। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि मानेका के कहने पर पहले इन डॉग्स को घर से बाहर कर दिया गया था। चूंकि उन्हें वे पसंद नहीं थे। किंतु फिर दोबारा उन्हें घर में प्रवेश दे दिया गया। इसी से परेशान होकर वे लौट गई थीं। जबकि इमरान ने इसकी सफाई में कहा था कि दरअसल, डॉग्स की उपस्थिति में मानेका के धार्मिक कार्यों में बाधा पैदा होती थी।
https://twitter.com/taslimanasreen/status/1034287168833953792?ref_src=twsrc%5Etfw
मीडिया रिपोट्रर्स में इमरान पर तस्लीमा के हमले का कारण भी बताया गया है। कहा गया है कि इमरान खान की सरकार ने हाल में कुछ फैसले लिए हैं। इसमें एक फैसला कुरान से जुड़ा हुआ है। तसलीमा ने इस पर भी ट्वीट में लिखा कि- पाकिस्तान में कक्षा 1 से 12वीं तक कुरान को एक अनिवार्य विषय के रूप में कर दिया गया है। उनके इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने यह जानकारी देने के लिए कुछ लोगों ने तसलीमा नसरीन की प्रशंसा की, वहीं कुछ लोगों ने उन्हें भला बुरा कहा।

Home / world / Asia / डॉग्स को लेकर फिर चर्चा में इमरान खान, अब बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने उठाए सवाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो