scriptअफगानिस्तान: काफिले में कार ब्लास्ट कर किए हमले में 9 की मौत, बाल-बाल बचे गवर्नर | Car bomb blast in afghanistan on governor's Convoy | Patrika News
एशिया

अफगानिस्तान: काफिले में कार ब्लास्ट कर किए हमले में 9 की मौत, बाल-बाल बचे गवर्नर

अफगानिस्तान के लोगर प्रांत में इस वारदात को अंजाम दिया गया।

नई दिल्लीJan 21, 2019 / 08:04 am

Shweta Singh

Car bomb blast in afghanistan on governor's Convoy

अफगानिस्तान: काफिले में कार ब्लास्ट कर किए हमले में 9 की मौत, बाल-बाल बचे गवर्नर

काबुल। अफगानिस्तान के लोगर प्रांत में एक गवर्नर के काफिले को आतंकियों ने निशाना बनाया। रविवार को काफिले पर किए गए कार बम विस्फोट में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। साथ ही 15 अन्य के घायल होने की जानकारी भी मिल रही है।

विस्फोटकों से लदी अपनी कार को काफिले में किया शामिल

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक तालिबान आतंकी ने विस्फोटकों से लदी अपनी कार को लोगर प्रांत के गवर्नर अनवर इशाकजई और प्रांतीय खुफिया एजेंसी के प्रमुख आमिर जान नासिरी को सुरक्षा प्रदान कर रहे वाहनों के पास सुबह 10.30 बजे उड़ा दिया।

बाल-बाल बचे गवर्नर

हालांकि इस हमले के बाद भी गवर्नर बाल-बाल बच गए। अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, ‘खुशकिस्मती से गवर्नर और खुफिया एजेंसी प्रमुख को कोई चोट नहीं आई।’ दूसरी ओर तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। उसने ईमेल के जरिए एक बयान जारी कर ये दावा किया।

Home / world / Asia / अफगानिस्तान: काफिले में कार ब्लास्ट कर किए हमले में 9 की मौत, बाल-बाल बचे गवर्नर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो