scriptकोरोना वायरस: अब तक 106 गंवा चुके हैं जान, 4,515 मामलों की पुष्टि | Coronavirus: Uptill now 106 people died in china | Patrika News
एशिया

कोरोना वायरस: अब तक 106 गंवा चुके हैं जान, 4,515 मामलों की पुष्टि

प्रकोप के कारण स्कूलों के लिए 2020 के स्प्रिंग सेमेस्टर को टाल दिया जाएगा

नई दिल्लीJan 28, 2020 / 11:49 am

Mohit Saxena

coronavirus.jpg

Coronavirus: deadly virus outbreak in China (Symbolic Image)

बीजिंग। चीन में नोवल कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 106 हो गई है, वहीं 30 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में 4,515 मामलों की पुष्टि हुई है। चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार,राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि 976 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी है और सोमवार तक कुल 6,973 लोगों के वायरस से संक्रमित होने का संदेह था। करीब 60 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
भूख से तड़प रहे पाकिस्तानी छात्रों ने लगाई गुहार, कहा-चीन से हमें बाहर निकालें

चीन के शिक्षा मंत्रालय (एमओई) ने मंगलवार को भी घोषणा की कि प्रकोप के कारण स्कूलों के लिए 2020 के स्प्रिंग सेमेस्टर को टाल दिया जाएगा। इस खतरनाक संक्रमण को रोकने ( coronavirus prevention ) के लिए स्वास्थ्य प्रशासन ने पहले ही यात्राओं पर बैन, मंदिरों को बंद करने जैसे कई कदम उठाए हैं। एक एडवायजरी के तहत देश में लोगों को हाथ मिलाने पर भी रोक ( Handshake ban ) लगा दी गई है। वहीं, अमरीका में इस वायरस के पांच नए मामले सामने आए हैं।
60 लोग ठीक भी हुए

रिपोर्ट के अनुसार, रविवार तक इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 106 हो चुकी है। इसके साथ ही अच्छी खबर ये है कि 60 लोग ठीक हो गए हैं। हालांकि, कम से कम 5,794 लोग अभी भी संदिग्ध मरीज बने हुए हैं। आयोग के अनुसार वायरस के शिकार लोगों के संपर्क में आने वाले 32,799 लोगों पर नजर रखी गई है। उसके अनुसार,इनमें से 30,453 मेडिकल निरीक्षण से गुजर रहे हैं और 583 लोगों को रविवार को डिस्चार्ज कर दिया गया।

Home / world / Asia / कोरोना वायरस: अब तक 106 गंवा चुके हैं जान, 4,515 मामलों की पुष्टि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो