scriptहांगकांग: दुर्व्यवहार मामले में पूर्व नेता डोनाल्ड सांग को जेल की सजा, अपील खारिज होने के बाद अस्पताल में भर्ती | Former Hong Kong leader Donald Tsang sent to jail for misconduct | Patrika News
एशिया

हांगकांग: दुर्व्यवहार मामले में पूर्व नेता डोनाल्ड सांग को जेल की सजा, अपील खारिज होने के बाद अस्पताल में भर्ती

यह मामला चीन में एक लक्जरी फ्लैट को पट्टे पर लेने की योजनाओं के खुलासे से संबंधित है।अदालत ने शुक्रवार को फैसला देते हुए कहा कि यह विश्वास करना मुश्किल है कि लम्बे समय तक सरकारी सेवा में रहा कोई व्यक्ति जिसके पास इतना बड़ा अनुभव हो, इतनी बड़ी बात को सार्वजनिक करने से चूक जाए और उसे नजरअंदाज कर दे।

नई दिल्लीJul 20, 2018 / 02:20 pm

Siddharth Priyadarshi

donald tsang

हांगकांग: दुर्व्यवहार मामले में पूर्व नेता डोनाल्ड सांग को जेल की सजा, अपील खारिज होने के बाद अस्पताल में भर्ती

हांगकांग। हांगकांग के पूर्व नेता डोनाल्ड सांग को दुर्व्यवहार के एक मामले में जेल की सजा दी गई है। अपील खारिज होने के बाद अब उन्हें वापस जेल भेजा जाएगा। 2005 से 2012 तक हांगकांग का नेतृत्व करने वाले डोनाल्ड सांग ऊपरी अदालत में अपील करने के बाद लंबित जमानत पर थे। हालांकि न्यायाधीश ने उनकी जेल सजा 20 महीने से घटाकर 12 महीने कर दी।
क्या है मामला

यह मामला चीन में एक लक्जरी फ्लैट को पट्टे पर लेने की योजनाओं के खुलासे से संबंधित है।अदालत ने शुक्रवार को फैसला देते हुए कहा कि यह विश्वास करना मुश्किल है कि लम्बे समय तक सरकारी सेवा में रहा कोई व्यक्ति जिसके पास इतना बड़ा अनुभव हो, इतनी बड़ी बात को सार्वजनिक करने से चूक जाए और उसे नजरअंदाज कर दे। अदलात ने अपने फैसले में यह भी कहा कि सांग का दुर्व्यवहार विशेष रूप से गंभीर है क्योंकि हांगकांग के समाज में उनकी पूर्व प्रतिष्ठित स्थिति के कारण हांगकांग के लोगों के बीच उनके कार्यों की वजह से सरकार की विश्वसनीयता पर नुकसान पहुंचेगा।
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लगा ‘खराब चरित्र’ का आरोप, होटल में शराब पर रोक की मांग

अभियोजकों ने सांग पर एक ब्रॉडकास्ट कंपनी के शेयरधारक से चीन में एक लक्जरी फ्लैट किराए पर लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि फ्लैट को बाद में खाली कर एक डिजाइनर को दे दिया गया था। आरोप है कि इसके लिए सांग ने मोटी रिश्वत ली थी।
अस्पताल ले जाए गए सांग

सांग के वकील ने फैसले के तुरंत बाद संकेत दिया कि वह अपील दायर करने और जमानत के लिए आवेदन करने का प्रयास करेंगे लेकिन लेकिन न्यायाधीश ने उसे कुछ भी करने से पहले निर्णय पढ़ने की सलाह दी।इसके बाद सांग के तबीयत बिगड़ गई और सुरक्षा गार्ड द्वारा अदालत से बाहर लाए जाने के कुछ ही समय बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। 1997 में ब्रिटिश शासन से मुक्त होकर चीनी शासन में आने के बाद हांगकांग के दूसरे नेता क्षेत्र के सबसे वरिष्ठ अधिकारी थे जिन्हें आपराधिक मुकदमे में दोषी ठहराया गया।

Home / world / Asia / हांगकांग: दुर्व्यवहार मामले में पूर्व नेता डोनाल्ड सांग को जेल की सजा, अपील खारिज होने के बाद अस्पताल में भर्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो