scriptहांगकांग प्रोटेस्ट के खिलाफ अफवाह फैलाने वाले 200 यूट्यूब चैनल निष्क्रिय, चीन के थे सभी अकाउंट | Google deactivated 200 youtube channels based on china | Patrika News
एशिया

हांगकांग प्रोटेस्ट के खिलाफ अफवाह फैलाने वाले 200 यूट्यूब चैनल निष्क्रिय, चीन के थे सभी अकाउंट

गूगल ने की बड़ी कार्रवाई, 210 यूट्यूब चैनलों को बंद
चीन समर्थित चैनल हांगकांग के खिलाफ फैला रहे थे अफवाह

नई दिल्लीAug 23, 2019 / 05:46 pm

Shweta Singh

youtube_channel.jpg

सैन फ्रांसिस्को। गूगल ने एक बड़ी कार्रवाई के तहत चीन समर्थित 210 यूट्यूब चैनलों को बंद कर दिया है। जानकारी मिल रही है कि इन चैनलों में चीन की ओर से यह दिखाने का प्रयास किया जा रहा था कि हांगकांग में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों के बीच आपस में कलह है।

फैलाई जा रही थी हांगकांग में चल रहे विरोध पर अफवाह

दरअसल, इस टेक दिग्गज कंपनी को यह पता चला कि ये यूट्यूब अकाउंट हांगकांग में चल रहे विरोध से संबंधित वीडियो अपलोड करते समय समन्वित तरीके से व्यवहार करते हैं। गूगल सिक्योरिटी में थ्रेट एनालिसिस ग्रुप के शेन हंटले ने गुरुवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘यह खोज फेसबुक और ट्विटर द्वारा घोषित चीन से संबंधित हालिया टिप्पणियों और कार्यो के मद्देनजर की गई।’

गूगल के सामने हुआ ये खुलासा

गूगल को पता चला कि इसके लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPNS) और दूसरे तरीकों से इन खातों की उत्पत्ति को छिपाने की कोशिशें की जा रही हैं। कंपनी ने कहा, ‘प्रत्येक माह, थ्रेट एनालिसिस ग्रुप हमारे यूजर्स को उनके खातों में घुसपैठ करने के लिए सरकार समर्थित हमलावरों या अन्य अवैध अभिनेताओं के प्रयासों के बारे में चार हजार से अधिक चेतावनी भेजता है।’

ट्विटर और फेसबुक ने भी कार्रवाई

गौरतलब है कि इस हफ्ते की शुरुआत में हांगकांग में लोकतंत्र समर्थत विरोध प्रदर्शनों में तेजी देखने को मिली। ट्विटर और फेसबुक ने ऐसे कई खातों को निलंबित कर दिया, जो चीनी सरकार के प्रभाव अभियान का हिस्सा थे और प्रदर्शनों पर निशाना साधने का प्रयास कर रहे थे।

Home / world / Asia / हांगकांग प्रोटेस्ट के खिलाफ अफवाह फैलाने वाले 200 यूट्यूब चैनल निष्क्रिय, चीन के थे सभी अकाउंट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो