scriptजब इमरान खान बन गए सऊदी प्रिंस सलमान के ड्राइवर | Imran Khan drives Saudi Crown Prince Mohammed bin Salman car | Patrika News
एशिया

जब इमरान खान बन गए सऊदी प्रिंस सलमान के ड्राइवर

सऊदी प्रिंस के स्वागत में खुद पाक पीएम इमरान खान उनके ड्राइवर बन गए

नई दिल्लीFeb 18, 2019 / 11:08 am

Siddharth Priyadarshi

Imran Khan drives Saudi Crown Prince car

जब इमरान खान बन गए सऊदी प्रिंस सलमान के ड्राइवर

इस्लामाबाद। सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पाकिस्तान पहुंच गए हैं । रविवार रात वह अपने विशेष विमान से इस्लामाबाद पहुंचे। प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने हावी अड्डे पर उनका स्वागत किया। इस दौरान ऐसी कई बातें देखने को मिलीं जिससे यह एक बार फिर साबित हुआ कि पाकिस्तान ने सौदे प्रिंस के स्वागत में जोरदार तैयारियां की हैं। आलम यह था कि खुद पाक पीएम इमरान खान सऊदी प्रिंस के ड्राइवर बन गए।

इमरान खान बने ड्राइवर

सऊदी प्रिंस के स्वागत में खुद पाक पीएम इमरान खान उनके ड्राइवर बन गए। एयरपोर्ट पर प्रिंस की अगवानी के लिए पहुंचे इमरान खान ने उन्हें गले लगाकर स्वागत किया। उसके बाद इमरान पाकिस्तान के नूर खान एयर बेस से उनके साथ एक ही कार में बाहर निकले। इस दौरान इमरान खान प्रिंस के आगे पीछे घूमते नजर आए। इमरान ने उनकी खुशामद में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। उनके द्वारा की गई खुशामदी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एयर बेस से निकलने के बाद इमरान खान प्रिंस सलमान की गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठ गए और और उन्होंने खुद ही कार चलानी शरू कर दी। यह नजारा देखकर लोग भौचक्के रह गए।

सोशल मीडिया में खूब उड़ रहा मजाक

सोशल मीडिया में इस घटना की तस्वीर वायरल होने के बाद इमरान खान का जमकर मजाक बनाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि सऊदी प्रिंस को खुश करने के लिए इमरान खान किसी भी हद तक जा सकते हैं। इससे पहले पाकिस्तान द्वारा प्रिंस सलमान की खुशामदी का एक और नजारा दिखा था जब प्रिंस के विमान के पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में दाखिल होते ही उनके विमान के चारों तरफ पाकिस्तानी फाइटर जेट उड़ने शरू हो गए थे। आपको बता दें कि अब तक इस तरह का सम्मान केवल अमरीकी राष्ट्रपति के विमान एयरफोर्स वन को दिया जाता रहा है। आपको बता दें कि सऊदी अरब के प्रिंस पाकिस्तान की दो दिन की यात्रा पर पाकिस्तान आए हैं।उनके साथ शाही परिवार के सदस्य, मंत्री और प्रमुख कारोबारी संगठनों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है। सलमान और उनके प्रतिनिधिमंडल के भव्य स्वागत के लिए इस्लामाबाद में विशेष इंतजाम किए गए हैं। पाकिस्तान के संसद भवन पर प्रिंस सलमान की 120 फुट ऊंची और 45 फुट चौड़ी विशाल तस्वीर लगाई गई है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

Home / world / Asia / जब इमरान खान बन गए सऊदी प्रिंस सलमान के ड्राइवर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो