मुंबई हमले के दोषियों को मिले सजा
अमरीका अखबार ने इमरान खान से 26/11 मुंबई हमले से संबंधित सवाल भी पूछा। अखबार के सवाल का जवाब देते हुए इमरान ने कहा कि पाकिस्तान किसी भी आतंकी संगठन का समर्थन नहीं करता। अखबार ने जब पूछा कि मुंबई हमले के मामले में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी जाकी-उर-रहमान लखवी समेत छह संदिग्धों के खिलाफ पाकिस्तान में 9 साल से ट्रायल चल रहा है लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं आया। इस पर इमरान ने कहा कि वह चाहते हैं कि मुंबई हमले के दोषियों को सजा मिले।
करतारपुर कॉरिडोर का किया जिक्र
इमरान खान ने साक्षात्कार में करतारपुर कॉरिडोर खोलने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने पड़ोसी से मधुर रिश्ते रखना चाहता है इसलिए उनकी सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर खोलने का फैसला किया। इमरान ने उम्मीद जताई कि भारत में आम चुनाव के बाद फिर से दोनों देशों के बीच शांति वार्ता होगी।