एशिया

पाकिस्तान में बंदूकधारियों ने पुलिस अधिकारी को गोलियों से भूना, ड्राइवर और सुरक्षा कर्मी भी मारे गए

पुलिस के अनुसार थानाधिकारी जाहिद महमूद की कार पर बंदूकधारियों ने उस समय हमला किया जब वे अपने घर से लाहौर जा रहे थे

Nov 06, 2018 / 09:31 am

Mohit Saxena

पाकिस्तान में बंदूकधारियों ने पुलिस अधिकारी को गोलियों से भूना, ड्राइव और सुरक्षा कर्मी भी मारे गए

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शेखपुरा जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने सोमवार को एक कार पर गोलीबारी कर एक पुलिस अधिकारी समेत उसके ड्राइवर और सुरक्षा कर्मी की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार थानाधिकारी जाहिद महमूद की कार पर बंदूकधारियों ने उस समय हमला किया जब वे अपने घर से लाहौर जा रहे थे। इस दौरान चालक और सुरक्षाकर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि महमूद ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हमले के बाद हमलावर फरार हो गए।
दीपावली के दीयों से जगमगाया अमरीकी विदेशी विभाग, समारोह में 200 से अधिक लोग हुए शामिल

पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी

पुलिस ने पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी है और संदिग्ध हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए एक तलाशी अभियान शुरू किया है। पुलिस जांच में जुटी है कि यह मामला किसी आपसी रंजिश के तहत था या किसी साजिश के तहत किया गया था। हर मामले को लेकर जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया इस मामले को लेकर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं देखने को मिली है, मगर पुलिस का मानना है कि यह मामला किसी साजिश के तहत अंजाम दिया गया है।

Hindi News / world / Asia / पाकिस्तान में बंदूकधारियों ने पुलिस अधिकारी को गोलियों से भूना, ड्राइवर और सुरक्षा कर्मी भी मारे गए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.