scriptकजाकिस्तान : 30 वर्ष बाद राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव ने पद से दिया इस्तीफा | Kazakhstan: 30 years later President Nursultan Nazarbayev resigns from Presidency | Patrika News
एशिया

कजाकिस्तान : 30 वर्ष बाद राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव ने पद से दिया इस्तीफा

कजाकिस्तान के राष्ट्रपति ने तीस वर्ष तक सत्ता में काबिज रहने के बाद मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया।
सोवियत यूनियन से आजाद होने के बाद से नूरसुल्तान नजरबायेव राष्ट्रपति के पद पर काबिज थे।
नूरसुल्तान नजरबायेव को कजाकिस्तान के आर्थिक सुधारों के लिए जाना जाता है।

नई दिल्लीMar 20, 2019 / 06:48 am

Anil Kumar

Kazakhstan President Nursultan Nazarbayev

कजाकिस्तान : 30 वर्ष बाद राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव ने पद से दिया इस्तीफा

मॉस्को। सोवियत यूनियन से कजाकिस्तान की आजादी के बाद सत्ता पर काबिज रहे राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कजाकिस्तान के 78 वर्षीय राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव ने 30 वर्ष तक सत्ता में रहने के बाद मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दिया। उन्होंने पहले से रिकार्ड किए गए एक टेलीविजन संबोधन में अपने इस्तीफे का एलान किया। नजरबायेव ने अपने चौंकाने वाले संबोधन में कहा, ‘मैं राष्ट्रपति के रूप में अपनी ड्यूटी को अब समाप्त कर रहा हूं। मेरे लिए यह फैसला करना ‘आसान नहीं रहा है।’

स्वीप आइकॉन माही सोनी ने कॉलेज में दिलाई मतदान करने की शपथ

स्पीकर कासिम-जोमार्त तोकाएव को बनाया कार्यवाहक राष्ट्रपति

बता दें कि अपने इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति नजरबायेव ने कहा कि उनके बचे कार्यकाल तक संसद के ऊपरी सदन के स्पीकर कासिम-जोमार्त तोकाएव कार्यवाहक राष्ट्रपति की भूमिका निभाएंगे। बता दें कि नजरबायेव की ओर से यह एलान कजाकिस्तान सरकार को बर्खास्त करने के कुछ हफ्ते के बाद आया है। उन्होंने अर्थव्यवस्था की स्थिति में सुधार नहीं ला पाने के लिए यह कदम उठाया था। मालूम हो कि सोवियत संघ के 1991 में विघटन के बाद से इस तेल संपन्न देश पर नजरबायेव की सख्त पकड़ रही। इस बात के अनुमान लगाए जा रहे थे कि नजरबायेव हो सकता है कि राष्ट्रपति पद छोड़ दें लेकिन किसी और तरीके से वह सत्ता पर अपनी पकड़ बरकरार रखेंगे। नजरबायेव की अधिनायकवादी सत्ता आर्थिक सुधारों के लिए तो जानी जाती है, लेकिन साथ ही विरोधियों की आवाज दबाने और लोकतांत्रिक सुधारों का प्रतिरोध करने के लिए भी जानी जाती रही है।

 

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

Home / world / Asia / कजाकिस्तान : 30 वर्ष बाद राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव ने पद से दिया इस्तीफा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो