scriptकिम जोंग ने मिसाइल परीक्षण में देरी होने पर एक और अफसर को मरवाया | Kim Jong-un has nuclear chief executed for test delays | Patrika News
एशिया

किम जोंग ने मिसाइल परीक्षण में देरी होने पर एक और अफसर को मरवाया

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन ने एक और अधिकारी को मिसाइल परीक्षण में देरी होने पर मरवा दिया है।

Dec 21, 2017 / 10:00 am

Chandra Prakash

Kim Jong-un
नई दिल्ली। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन ने एक और अधिकारी को मिसाइल परीक्षण में देरी होने पर मरवा दिया है। इस अफसर ने न्यूक्लियर बेस पर हुई हादसे की जिम्मेदारी ली थी जिससे परीक्षण कुछ दिन के लिए टल गया था। इसके नाम का खुलासा नहीं हुआ है।

5 दिन पहले भी एक अधिकारी की हुई थी मौत
5 दिन पहले ही, उत्तर कोरिया का दूसरा सबसे शक्तिशाली सैन्य अधिकारी लापता हो गया था। जिसे हाल ही मारा गया है कि वह ब्यूरो-131 का निदेशक था, जो न्यूक्लियर बेस को चलाने और इमारत का प्रभारी था। एक जापानी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक उसके न्यूक्लियर बेस की स्थापना से इसके संचालन की जिम्मेदारी निभा रहा था।

किम ने दी मौत की सजा
प्योंगयांग के छठे मिसाइल परीक्षण में देरी और सुरंग के ध्वस्त होने के कारण किम जोंग ने दोनों अधिकारियों को मौत की सजा दी है। इससे पांच दिन पहले किम ने नंबर दो सैन्य अधिकारी को मरवा दिया था।

Home / world / Asia / किम जोंग ने मिसाइल परीक्षण में देरी होने पर एक और अफसर को मरवाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो