scriptमलेशियाई पीएम महाथिर मोहम्मद अपनी बात पर कायम, कहा- भारत ने जबरन कश्मीर पर किया कब्जा | Malaysian PM Mahathir Mohammad upheld his statement, said - India forcibly captured Kashmir | Patrika News
एशिया

मलेशियाई पीएम महाथिर मोहम्मद अपनी बात पर कायम, कहा- भारत ने जबरन कश्मीर पर किया कब्जा

UNGA में महाथिर मोहम्मद ने कश्मीर का मुद्दा उठाया था
महाथिर मोहम्मद ने आरोप लगाया कि भारत ने हमला कर कश्मीर में कब्जा किया है

नई दिल्लीOct 22, 2019 / 11:11 pm

Anil Kumar

mahathir.jpg

क्वालालंपुर। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के संबंध में पाकिस्तान दुनियाभर में भारत के खिलाफ प्रोपैगेंडा फैलाकर घेरने की कोशिश कर रहा है। लेकिन दुनियाभर से हार का मुंह देखना पड़ रहा है। अब मलेशिया के प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ जहर उगला है।

मंगलवार को महाथिर मोहम्मद ने कहा कि वह बीते महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में कश्मीर मुद्दे पर दी गई अपनी टिप्पणी पर दृढ़ता से खड़े हैं। उन्होंने कहा कि, ‘हम बेखौफ होकर अपनी बात कहते हैं और उससे पीछे नहीं हटते।’

UNGA में मलेशियाई पीएम के बिगड़े बोल, कहा- भारत ने आक्रमण कर कश्मीर में किया कब्जा

मलेशिया के ‘द स्टार’ अखबार ने कहा, ‘हम मानते हैं कि कश्मीर के लोगों को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव से लाभ हुआ था और हम कुल मिलाकर यही कह रहे हैं कि सिर्फ भारत व पाकिस्तान को नहीं, बल्कि अमरीका व दूसरे देशों को भी इसे स्वीकारना चाहिए।’उन्होंने कहा, ‘अन्यथा, संयुक्त राष्ट्र के होने का क्या फायदा है।’

भारत ने कश्मीर पर किया कब्जा: महाथिर

यूएनजीए में 27 सितंबर को अपने संबोधन में महाथिर ने कहा था, ‘जम्मू-कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के बावजूद इस पर चढ़ाई की गई और कब्जा कर लिया गया.. इस कार्रवाई के कारण हो सकते हैं, लेकिन यह गलत है। भारत को इस समस्या के समाधान के लिए पाकिस्तान के साथ काम करना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र को नजरअंदाज करना संयुक्त राष्ट्र और कानून के नियम के अनादर के दूसरे रूपों को बढ़ावा देना है।’

अपनी टिप्पणी पर मलेशिया और भारत के बीच तनावपूर्ण राजनयिक संबंधों को स्वीकार करते हुए महाथिर ने मंगलवार को कहा कि मुद्दों पर बोलना जरूरी होता है, भले ही इसे कुछ लोग नापसंद करें।

आर्टिकल 370: हरिश साल्वे ने PAK को लगाई लताड़, कहा- कश्मीर भारत का अभिन्न अंग

उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी हमें तनावपूर्ण संबंध रखने पड़ते हैं, लेकिन हम लोगों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखना चाहते हैं। मलेशिया एक व्यापारिक राष्ट्र है, हमें बाजार की जरूरत है और इस वजह से हम लोगों के साथ अच्छे से पेश आते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन, हमें लोगों के लिए बोलना पड़ता है। इसलिए कभी-कभी हम जो कहते हैं, उसे कुछ लोग पसंद करते हैं और कुछ लोग नहीं।’

महाथिर की यूएनजीए में टिप्पणी के बाद भारतीय व्यापारियों ने मलेशिया से पॉम आयल की खरीदारी को रोकने का फैसला किया है। भारत सर्वाधिक पॉम आयल अभी तक मलेशिया से खरीदता रहा है। भारतीय व्यापारियों के फैसले से मलेशिया के पॉम आयल उद्योग को तगड़ा झटका लगा है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Home / world / Asia / मलेशियाई पीएम महाथिर मोहम्मद अपनी बात पर कायम, कहा- भारत ने जबरन कश्मीर पर किया कब्जा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो