scriptLIVE: I फोर I यानि इंडिया फोर इजराइल – मोदी | modi israel visit: live update of pm modi israel visit | Patrika News

LIVE: I फोर I यानि इंडिया फोर इजराइल – मोदी

Published: Jul 05, 2017 04:01:00 pm

Submitted by:

ghanendra singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इजराइल दौरे का आज दूसरा दिन है। भारत और इजराइल के बीच आज कई अहम समझौते होंगे। 

modi

modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इजराइल दौरे के दूसरे दिन इजराइली राष्ट्रपति रुवेन रिवलिन से मुलाकात की। इस दौरान राष्ट्रपति रिवलिन ने भी प्रोटोकॉल तोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। जिस पर पीएम मोदी ने कहा कि आप प्रोटोकॉल तोड़कर मुझे लेने आए, ये आपके साव सौ करोड़ हिंदुस्तानियों के प्रति प्यार को दर्शाता है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के नाम की शुरूआत आई से है। आई फोर इंडिया और आई फोर इजराइल यानि दोनों देश एक दूसरे की मदद के लिए हैं। वहीं इजराइल के राष्ट्रपति रिवलिन ने कहा कि दोनों देशों की दोस्ती के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। वहीं अब से कुछ देर में दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते होंगे। जिसमें रक्षा, कृषि, निवेश और अंतरिक्ष जैसे मुद्दे शामिल होंगे। पानी के शुद्धिकरण की सबसे बेहतर तकनीकी इजराइल के पास है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि दोनों देशों में गंगा की सफाई के लिए भी कोई समझौता हो सकता है। दोनों देशों के बीच होने वाले रक्षा समझौते पर पूरी दुनिया नजर बनाए हुए है।



यह भी पढ़ें: narendra-modi-israel-yatra-live-update-of-pm-modi-israel-visit-1615104/” target=”_blank”>गलबहियों की गर्माहट में परवान चढ़ती भारत-इजराइल की दोस्ती

ये है पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम
शाम 04.30 बजे: समझौतों के आदान-प्रदान के बाद संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस
शाम 07.00 बजे: विपक्ष के नेता एमके इसाक हरजॉग से पीएम मोदी की मुलाकात
शाम 07.30 बजे: पीएम मोदी भारतीय मूल के लोगों से करेंगे मुलाकात
रात 08.00 बजे: इजराइल म्यूजियम देखने जाएंगे पीएम मोदी
रात 10.15 बजे: टेल अवीव कंवेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत
modi
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम करीब 6 बजकर 30 मिनट पर इजराइल के बेन गुरीआं इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी के पहुंचते ही इजराइली पीएम नेतन्याहू ने हाथ जोड़ कर अभिवादन करते हुए हिंदी में कहा- आपका स्वागत है मेरे दोस्त। जिस पर पीएम मोदी ने भी नेतन्याहू को गले लगाकर उनका अभिवादन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए इजराइल के 11 मंत्री भी मौजूद थे। वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के शुरुआत में शलोम कहकर नेतन्याहू का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि भारत-इजराइल देशों के बीच कूटनीतिक संबंध शुरू हुए हैं तब से दोनों ने तरक्की की है। इजराइल की अर्थव्यवस्था, बिजनेस करने का तरीका हमें प्रभावित करता है। भारत इजराइल को अपना सबसे अहम सहयोगी मानता है। मेरे दौरे से दोनों देशों के बीच नए दौर की शुरूआत होगी। मेरा जोरदार स्वागत करने के लिए इजराइल का शुक्रिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो