scriptजेल में बंद नवाज शरीफ की हालत गंभीर, सरकार का दावा- ऑल इज वेल | Nawaz Sharif health is in serious condition | Patrika News
एशिया

जेल में बंद नवाज शरीफ की हालत गंभीर, सरकार का दावा- ऑल इज वेल

भ्रष्टाचार के आरोप में कोट लखपत जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तबीयत पहले से अधिक गंभीर हो गई है

नई दिल्लीJan 24, 2019 / 11:01 am

Siddharth Priyadarshi

nawaz sharif

जेल में बंद नवाज शरीफ की हालत गंभीर, सरकार ने कहा- ऑल इज वेल

लाहौर। भ्रष्टाचार के आरोप में कोट लखपत जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तबीयत पहले से अधिक गंभीर हो गई है। बताया जा रहा है कि हृदय संबंधी गंभीर जटिलताओं के कारण उनकी हालात दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है। नवाज शरीफ की बेटी मरियम शरीफ ने कहा है कि उन्हें बिना किसी देरी के अस्पताल में भर्ती कराया जाना चाहिए। बुधवार को नवाज शरीफ के डॉक्टर ने उनके चेकअप के बाद यह जानकारी दी। सात साल की कैद के सजा पाए शरीफ को हृदय संबंधी दिक्कतों के बाद मंगलवार को कड़ी सुरक्षा वाले कोट लखपत जेल से लाहौर के पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी ले जाया गया लेकिन जांच करने के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया। पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी के डॉक्टरों कहना है कि शरीफ की हालत गंभीर नहीं है और वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। बता दें कि 69 वर्षीय शरीफ अल-अजिजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार मामले में सात साल कैद की सजा काट रहे हैं।

शरीफ की तबीयत गंभीर

नवाज शरीफ के डॉक्टर का दावा है कि उनकी तबीयत दिन पर दिन बेहद गंभीर होती जा रही है। नवाज शरीफ के कार्डियोलॉजिस्ट अदनान खान ने उनका चेकअप करने के बाद दावा किया कि उनकी हालत ‘बेहद गंभीर’ है और उन्हें बिना किसी देरी के अस्पताल में भर्ती कराया जाना चाहिए। अदनान खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “नवाज शरीफ का जेल में इलाज मुमकिन नहीं है क्योंकि उन्हें हृदय संबंधी कई जटिलताएं हैं। गंभीर समस्याओं से बचने के लिए उन्हें तत्काल एवं नियमित उपचार की जरुरत है।” नवाज शरीफ की बेटी ने भी इस बात को दोहराया है और कहा है कि पाकिस्तान की सरकार घटिया सियासत के चलते उनके पिता के समुचित इलाज की अनुमति नहीं दे रही है। मरियन नवाज ने कहा कि उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जाना चाहिए ताकि उन्हें उचित इलाज मुहैया कराया जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘ नवाज शरीफ की जांच करने वाले एक विशेष चिकित्सा बोर्ड ने भी उन्हें इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती किए जाने का सुझाव दिया था लेकिन सरकार ने उनके सुझाव पर गौर नहीं किया।’’

सरकार का दावा, सब ठीक है

नवाज शरीफ के हेल्थ की अटकलों के बीच सरकार का कहना है कि वह बिलकुल ठीक हैं। जब पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी में शरीफ की जांच की गई तो उनके हार्ट को सामान्य पाया गया। हालांकि उनके हृदय के बाएं वेन्ट्रीकल का निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त है, लेकिन इससे उनकी जान को कोई खतरा नहीं है। एक मेडिकल टीम ने शरीफ की विस्तृत जांच की और बुधवार को जेल में ही उनके कई मेडिकल टेस्ट कराए। उधर बेटी मरियम ने पिता की हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मेरे पिता के साथ क्या हो रहा है मेरे पास यह जानने का एकमात्र स्रोत मीडिया है।’’ नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ ने नवाज शरीफ को सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की अपील की है। आपको बता दें कि मंगलवार को अचानक हृदय में तकलीफ होने पर नवाज शरीफ को अस्पताल ले जाया गया था लेकिन कुछ घंटे बाददवा देकर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और वापस जेल में डाल दिया गया।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर

Home / world / Asia / जेल में बंद नवाज शरीफ की हालत गंभीर, सरकार का दावा- ऑल इज वेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो