एशिया

पाकिस्तान हवाई हमलों में 22 आतंकी ढेर

पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में हमले के
बाद सेना ने पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियान
“जर्ब-ए-अज्ब” को तेज कर दिया है

Apr 23, 2015 / 08:25 pm

Rakesh Mishra

AirStrike

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान इलाके में सैन्य लड़ाकू जेट विमानों द्वारा आतंककारियों के ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों में कम से कम 22 आतंककारियों की मौत हो गई। इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के टि्वटर पृष्ठ के मुताबिक, ये हवाई हमले बुधवार शाम को किए गए, जिसमें उत्तरी वजीरिस्तान के दत्ता खेल क्षेत्र के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया गया था। इसमें हथियारों और गोला बारूद का एक बड़ा जत्था भी शामिल था।

सेना के मुखपृष्ठ “आईएसपीआर” के मुताबिक, हवाई हमलों में मारे गए आतंककारियों में तीन संदिग्ध आत्मघाती हमलावर भी थे। तहरीक-ए-तालिबान द्वारा 16 दिसंबर को पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में हमले के बाद सेना ने पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियान “जर्ब-ए-अज्ब” को तेज कर दिया है।

Home / world / Asia / पाकिस्तान हवाई हमलों में 22 आतंकी ढेर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.