एशिया

खालिस्तानी आतंकी चावला ने बाजवा से मिलाया हाथ तो पाकिस्तान बोला- ये मेहमाननवाजी है

खालिस्तानी आतंकी का पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के साथ हाथ मिलाताते हुए तस्वीरें भारतीय मीडिया की सुर्खियों में हैं।

Nov 28, 2018 / 08:25 pm

Chandra Prakash

खालिस्तानी आतंकी ने बाजवा से मिलाया हाथ तो पाक बोला- ये मेहमाननवाजी

नई दिल्ली। करतारपुर साहिब कॉरिडोर की नींव रखने के दौरान खालिस्तानी आतंकी गोपाल सिंह चावला की मौजूदगी को लेकर अब पाकिस्तान ने सफाई दी है। भारतीय मीडिया में चावला का पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के साथ हाथ मिलाता फोटो दिखाए जाने पर आपत्ति जताई है। वहां के सेना प्रवक्ता ने इसे मेहमानवाजी करार दिया है।

करतारपुर में इमरान ने किया कश्‍मीर का जिक्र, भारत का जवाब- अपनी जिम्मेदारी निभाए पाकिस्तान

पाकिस्तान ने आतंकी को बनाया मेहमान

पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने भारतीय मीडिया में चल रही तस्वीरों के ट्वीट करते हुए लिखा है कि भारत में खास तौर पर एक तस्वीर दिखाई जा रही है, जिसमें चावला सीओएएस की बैठक में दिख रहे हैं। सेना प्रमुख ने पहचान से हटकर आयोजन में आए सभी मेहमानों से मुलाकात की। शांति की कोशिश को दुष्प्रचार का हिस्सा नहीं बनाना चाहिए।

बाजवा के साथ खड़ा था खालिस्तानी आतंकी चावला

बता दें कि बुधवार को करतारपुर कॉरिडोर की नींव रखने के कार्यक्रम में भारत की ओर से दो नेता शामिल हुए। इसी कार्यक्रम में खालिस्तानी आतंकी गोपाल सिंह चावला को भी पाकिस्तान सरकार की ओर आमंत्रित किया गया था। चावला पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के साथ हाथ मिलाता देखा गया है। पाकिस्तानी चैनल पर समारोह के प्रसारण में आतंकी सरगना हाफिज सईद का सहयोगी माना जाने चावला काफी देर तक बाजवा के साथ खड़ा था। खबरों के मुताबिक चावला पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और 26/11 हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के साथ मिलकर पंजाब में आतंक फैलाने की साजिश रच रहा है।

Home / world / Asia / खालिस्तानी आतंकी चावला ने बाजवा से मिलाया हाथ तो पाकिस्तान बोला- ये मेहमाननवाजी है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.