एशिया

पाकिस्तान: लिपस्टिक लगाकर कॉलेज आने पर भरना होगा जुर्माना, यूनिवर्सिटी ने जारी किया फरमान

छात्राएं जितनी बार लिपस्टिक लगाकर कॉलेज कैंपस में आएगी उन्हें उतनी बार जुर्माने के तौर पर 100 रुपये देना होगा
यूनिवर्सिटी का यह नियम कराची, लाहौर और इस्‍लामाबाद के कैंपस में लागू होगा

Jan 27, 2020 / 08:54 pm

Anil Kumar

Lipstick Ban in Pakistan University (Symbolic Image)

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ( Pakistan ) में शिक्षा व्यवस्था का हाल बहुत ही बुरा है। सरकार और प्रशासन को इसे बेहतर करने के लिए कदम उठाना चाहिए, इसके बजाए ऐसे-ऐसे फरमान जारी कर रही है, जिसे लेकर लोग जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।

दरअसल, पहले पाकिस्तान के पंजाब मेडिकल कॉलेज ( Pakistan’s Punjab Medical College ) में छात्राओं के जींस-टीशर्ट पहनने पर रोक लगाने के बाद अब एक और विश्वविद्यालय ने अजीबो-गरीब फरमान जारी कर दिया है।

पाकिस्तान: पंजाब मेडिकल कॉलेज में छात्राओं के जींस-टीशर्ट पहनने पर रोक, 3 फरवरी से लागू होगा नियम

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी PoK की राजधानी मुजफ्फराबाद की यूनिवर्सिटी ( University of Muzaffarabad ) ने फरमान जारी करते हुए छात्राओं को लिपस्टिक ( lipstick ) लगाकर कैंपस में नहीं आने को कहा है। इतना ही नहीं, विश्वविद्याल ने छात्राओं को चेतावनी भी दी है कि यदि कोई छात्रा लिपस्टिक लगाकर कैंपस में आती है तो उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा।

आगे यह भी कहा कि छात्राएं जितनी बार लिपस्टिक लगाकर कॉलेज कैंपस में आएगी उन्हें उतनी बार जुर्माने के तौर पर 100 रुपये देना होगा। बता दें कि यूनिवर्सिटी का यह नियम कराची, लाहौर और इस्‍लामाबाद के कैंपस में लागू होगा।

https://twitter.com/nailainayat/status/1221470744728756227?ref_src=twsrc%5Etfw

सोशल मीडिया पर जमकर उड़ाया जा रहा है मजाक

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। विश्वविद्याल ने एक छात्रा मुसरत काजमी को नोटिस जारी किया है, जिसमें यूनिवर्सिटी कॉर्डिनेटर के हस्ताक्षर भी हैं।

पाकिस्तान के एक पत्रकार नायला इनायत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लड़कियां यूनिवर्सिटी में लिपस्टिक लगाकर नहीं आ सकती है, वरना, पकड़े जाने पर 100 रुपये का जुर्माना लगेगा। इसका मतलब यह है कि लड़के लिपस्टिक लगाकर आ सकते है।

आपको बता दें कि बीते सप्ताह ही पाकिस्तान मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने एक आदेश जारी करते हुए छात्र-छात्रों के जींस-टीशर्ट आदि पहनन कर कैंपस में आने पर रोक लगा दी है। आदेश में कहा गया है कि सका उल्लंघन करने पर जुर्माना लगेगा। यह नियम 3 फरवरी से लागू होगा।

पाकिस्तान थिंक टैंक का दावा, भारत में BJP की सरकार PAK के लिए सबसे बड़ा खतरा

इसके अलावा इससे पहले पाकिस्तान की एक यूनिवर्सिटी ने लड़के-लड़कियों को साथ घूमने पर प्रतिबंध लगा दिया था।आदेश में कहा था कि यदि छात्र-छात्राएं साथ घूमते हुए दिखे तो यह खबर उनके माता पिता को दी जाएगी और उनसे जुर्माना भी लिया जायेगा।

इतना ही नहीं पाकिस्तान की एक यूनिवर्सिटी ने तो इससे भी आगे जाकर एक ऐसा फरमान जारी किया था जो बहुत ही शर्मनाक था। यूनिवर्सिटी ने छात्र और छात्रों के बीच 6 इंच की दूरी बना कर रखने वाला नियम लागू किया था।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Home / world / Asia / पाकिस्तान: लिपस्टिक लगाकर कॉलेज आने पर भरना होगा जुर्माना, यूनिवर्सिटी ने जारी किया फरमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.