scriptपाकिस्तान में दिखाई जाएगी ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’, इस तारीख को होगी रिलीज | Pakistan gives nod to release the accidential prime minister on 18 jan | Patrika News
एशिया

पाकिस्तान में दिखाई जाएगी ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’, इस तारीख को होगी रिलीज

रिलीज को मंजूरी देने से पहले बोर्ड ने फिल्म में कुछ कट्स भी सुझाए हैं।

Jan 15, 2019 / 04:35 pm

Shweta Singh

Pakistan gives nod to release the accidential prime minister on 18 jan

पाकिस्तान में दिखाई जाएगी ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’, इस तारीख को होगी रिलीज

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) ने मंगलवार को आगामी फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को देश में रिलीज के लिए मंजूरी दे दी है। जानकारी के मुताबिक रिलीज को मंजूरी देने से पहले बोर्ड ने फिल्म में कुछ कट्स भी सुझाए हैं। आपको बता दें कि फिल्म पाक में 18 जनवरी को रिलीज होगी।

पाक सीबीएफसी के प्रमुख ने दी जानकारी

सीबीएफसी के प्रमुख डेनियल गिलानी ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक समाचार एजेंसी को जानकारी दी, ‘मामूली कटौती के साथ फिल्म रिलीज को मंजूरी मिल गई है।’ बता दें कि विजय रत्नाकर गुट्टे द्वारा निर्देशित फिल्म में अनुपम खेर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका में हैं। फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार संजय बारू की एक किताब पर आधारित है।

फिल्म की पाकिस्तान के रिलीज को लेकर बेहद खुश हैं जयंतीलाल गडा

पाकिस्तान में फिल्म की रिलीज को लेकर फिल्म के प्रस्तुतकर्ता जयंतीलाल गडा काफी उत्साहित हैं। गडा ने मीडिया से कहा, ‘पेन स्टूडियो यह घोषणा करते हुए खुश है कि हमारी राजनीतिक फिल्म, ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को पाकिस्तान से हरी झंडी मिल गई है। पाकिस्तानी फिल्म-दर्शक इसका आनंद लेंगे। मैं हमेशा से इमरान का प्रशंसक रहा हूं क्योंकि वे बहादुर क्रिकेटर हैं और अब मैं एक प्रधानमंत्री के रूप में भी उनका सम्मान करता हूं।’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैं पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष का भी शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हमारी फिल्म को मंजूरी दे दी।’

Home / world / Asia / पाकिस्तान में दिखाई जाएगी ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’, इस तारीख को होगी रिलीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो