scriptपाकिस्तान में जेल में बंद MQM नेता कराची के मेयर बने | Pakistan: Jailed MQM leader Wasim Akhtar takes oath as Karachi mayor | Patrika News
एशिया

पाकिस्तान में जेल में बंद MQM नेता कराची के मेयर बने

पाकिस्तान के मुत्तेहैदा-ए-कौमी मूवमेंट(एमक्यूएम) के जेल में बंद नेता वसीम अख्तर ने मंगलवार को कराची के मेयर पद की शपथ ली

Aug 31, 2016 / 09:32 am

भूप सिंह

Waseem Akhtar

Waseem Akhtar

कराची। ‘काला शनिवार’ नाम से मशहूर हुए दंगों के ओरापी पाकिस्तान के मुत्तेहैदा-ए-कौमी मूवमेंट(एमक्यूएम) के जेल में बंद नेता वसीम अख्तर ने मंगलवार को कराची के मेयर पद की शपथ ली। बता दे कि वसीम अख्तर काला ‘शनिवार’ नाम से मशहूर 12मई, 2007 को हुए दंगों के मामले में वे न्यायिक हिरासत में हैं। इसके अलावा वे कई और आरोपों का सामना कर रहे हैं।



सिंध के हाईकोर्ट ने उन्हें इस शपथ में शामिल होने की इजाजत दी। इस शपथ ग्रहण समारोम में विदेशी राजनयिक, व्यापारी और राजनीतिक नेता भी शामिल हुए।


समारोह में लगभग ढाई घंटे की देरी हुई क्योंकि सिंध हाईकोर्ट ने अख्तर के मेयर के तौर पर शपथ लेने को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई की और उन्हें खारिज कर दिया।



60 वर्षीय अख्तर को सेंट्रल जेल से भारी सुरक्षा के बीच यहां लाया गया। उनके साथ डेप्युटी मेयर अरशद वोहरा ने भी शपथ ली।

Home / world / Asia / पाकिस्तान में जेल में बंद MQM नेता कराची के मेयर बने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो