scriptपाकिस्तान में हर दल खेलना चाहता है ‘कश्मीर कार्ड’, अब जमाते इस्लामी 22 दिसंबर को निकालेगा मार्च | Pakistan jamaat e islami to hold Kashmir march on 22nd December | Patrika News
एशिया

पाकिस्तान में हर दल खेलना चाहता है ‘कश्मीर कार्ड’, अब जमाते इस्लामी 22 दिसंबर को निकालेगा मार्च

पार्टी ने इस्लामाबाद की ओर होने वाले इस मार्च को दिया है ‘कश्मीर मार्च’ का नाम
सरकार ने कश्मीर के मामले में राष्ट्र से गद्दारी की: जमाते इस्लामी

Nov 26, 2019 / 12:27 pm

Shweta Singh

Kashmir March

लाहौर। पाकिस्तान में कश्मीर मामले में अपने राजनैतिक हितों को साधने के प्रयास में सभी दल एक-दूसरे पर बाजी मारने की फिराक में रहते हैं। ये लोग मौका देखकर कश्मीर राग अलापने से भी बाज नहीं आते हैं। इसी की कड़ी में दक्षिणपंथी जमाते इस्लामी ने ऐलान किया है कि वह ‘शासकों को जगाने के लिए 22 दिसंबर को इस्लामाबाद की तरफ कश्मीर मार्च’ निकालेगी।

22 दिसंबर को इस्लामाबाद की तरफ कश्मीर मार्च

इस बारे में जमाते इस्लामी पाकिस्तान के प्रमुख और सीनेटर सिराजुल हक ने जानकारी दी है। उन्होंने लाहौर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘सरकार ने कश्मीर के मामले में राष्ट्र से गद्दारी की है। हम 22 दिसंबर को इस्लामाबाद की तरफ कश्मीर मार्च करेंगे। इस्लामाबाद में आत्मसम्मान खो चुके लोगों के कब्रिस्तान में जाकर उन्हें जगाएंगे और जिहाद का ऐलान करेंगे। इन्हें झुकाने की कोशिश करेंगे और इनके मर चुके आत्मसम्मान को जगाएंगे।’

इमरान ने आसमान से लाकर खजूर पर अटकाया

हक ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने रंगीन सपने दिखाए, लेकिन आसमान से लाकर खजूर पर अटका दिया। नौजवान अगले चुनाव में इनसे बदला अपने वोट से लेंगे। उन्होंने युवाओं के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई रोजगार के लिए कर्ज योजना पर निशाना साधते हुए कहा कि नौजवानों को सूद पर कर्ज नहीं दिया जाना चाहिए, इससे इनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होगी। नौजवानों को मुर्गी की तरह दाना चुगना सिखाया जा रहा है, बाज की तरह खुलकर उड़ना नहीं सिखाया जा रहा है।

Home / world / Asia / पाकिस्तान में हर दल खेलना चाहता है ‘कश्मीर कार्ड’, अब जमाते इस्लामी 22 दिसंबर को निकालेगा मार्च

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो