एशिया

पाकिस्तानी ट्रांसजेंडर को मिला ‘इंटरनेशनल एक्टिविस्ट ऑफ द इयर’ पुरस्कार

गाला अवार्ड्स द्वारा नायाब अली के कामों को सराहा है
पुरस्कार समारोह आयरलैंड के डबलिन में हुआ था

Feb 12, 2020 / 02:04 pm

Mohit Saxena

नायाब अली

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की ट्रांसजेंडर सामाजिक व राजनैतिक कार्यकर्ता नायाब अली को उनके कामों के लिए ‘इंटरनेशनल एक्टिविस्ट ऑफ द इयर’ पुरस्कार से नवाजा गया। एलजीबीटीक्यू समुदाय से जुड़े लोगों के काम को उजागर करने वाले गाला अवार्ड्स द्वारा नायाब अली के कामों को सराहा है।
चीन: कोराना वायरस से लड़ाई में रुकावट पैदा कर रहे हैं लोग, जारी हुई नई एडवाइजरी

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार किन्नर नायाब अली पहली पाकिस्तानी हैं जिन्हें आयरलैंड के वार्षिक एलजीबीटीक्यू प्लस अवॉर्ड, गाला अवॉर्ड से नवाजा गया। पुरस्कार समारोह आयरलैंड के डबलिन में हुआ था।
नायाब उन चार लोगों में शामिल थीं, जिन्हें एमनेस्टी इंटरनेशनल, फ्रंटलाइन डिफेंडर्स और इंटरनेशनल एलजीबीटीक्यू एक्शन फाउंडेशन द्वारा गाला अवार्ड के लिए नामित किया गया था। तीन अन्य हस्तियों का संबंध ब्राजील, कजाकिस्तान और किर्गिस्तान से था।
नायाब अली को यह सम्मान एलजीबीटीक्यू समुदाय के अधिकारों, उन्हें न्याय दिलाने के साथ उनके पक्ष में कानून बनाने की दिशा में किए गए कामों के लिए दिया गया है। पाक के पंजाब के ओकाड़ा की रहने वाली नायाब अली परास्नातक हैं। वह डॉक्टर बनना चाहती थीं लेकिन परीक्षा में सफल नहीं होने के कारण उनकी यह इच्छा अधूरी रह गई। इसके बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय संबंध विषय में उच्च शिक्षा हासिल की।
उन्होंने पाकिस्तान में एलजीबीटीक्यू समुदाय के हितों की रक्षा के लिए कई कानूनों को बनवाने में अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने एक कंपनी भी बनाई है। इसका नाम ट्रांसजेंडर राइट्स कंसलटेंट है। 2017 में ओकाड़ा में पाक का पहला ट्रांसजेंडर सामुदायिक केंद्र नायाब की मेहनत का नतीजा है।
नायाब एलजीबीटीक्यू समुदाय के साथ-साथ समाज के अन्य तबकों के लिए भी काम करने में आगे रहती हैं। उन्होंने इस्लामाबाद पुलिस के लिए एक नीति बनाई है, जिसमें पुलिस और जनता के बीच के संबंध को अच्छा बनाने के तरीके सुझाए गए हैं।

Home / world / Asia / पाकिस्तानी ट्रांसजेंडर को मिला ‘इंटरनेशनल एक्टिविस्ट ऑफ द इयर’ पुरस्कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.