scriptपाकिस्तान ने पी-5 राजदूतों को भारत के ‘आधारहीन अभियान’ से अवगत कराया | Pakistani verbally Attack on Indian soldiers | Patrika News
एशिया

पाकिस्तान ने पी-5 राजदूतों को भारत के ‘आधारहीन अभियान’ से अवगत कराया

पाकिस्तान ने भारतीय सेना पर किया जुबानी हमला
पी-5 देशों को ‘अपने खिलाफ भारत के अभियान’ से अवगत कराया

नई दिल्लीSep 27, 2019 / 01:52 pm

Kaushlendra Pathak

file photo
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने पी-5 देशों (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई सदस्य) के राजदूतों को ‘अपने खिलाफ भारत के अभियान’ से अवगत कराया। विदेश विभाग द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘पाकिस्तान के कार्यवाहक विदेश सचिव मोआज्जम अहमद खान ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के अभियान का उल्लेख किया और भारत, खासकर भारतीय सेना की तरफ से होने वाले आक्रामक, उत्तेजित बयानों, खासकर पाकिस्तान में आतंकवादी शिविर होने के निराधार बयानों का उल्लेख किया।’
मोआज्जम अहमद खान ने कहा कि भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी भड़काऊ बयान देकर आरोप लगाते रहे हैं कि पाकिस्तान में आतंकवादी मौजूद हैं, जो भारत में घुसपैठ करने की कोशिश करते रहे हैं। भारतीय सैन्य अधिकारी यह भी आरोप लगाते हैं कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मानसेहरा, रावलकोट और मुजफ्फराबाद में आतंकवादी शिविर सक्रिय हैं। विदेश विभाग के अनुसार, भारतीय मीडिया में भी पाकिस्तान के खिलाफ ‘काफी कड़वी’ बातें साझा की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि ये बयान भारतीय कश्मीर में मानवीय संकट से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान भटकाने के लिए किए गए प्रयास का संकेत देते हैं। विदेश विभाग का कहना है कि भारत की तरफ से किए जा रहे बयान पहले से ही तनाव में चल रहे माहौल को सिर्फ और दूषित कर रहे हैं और यह क्षेत्रीय शांति और स्थिरिता के लिए खतरा हैं।

Home / world / Asia / पाकिस्तान ने पी-5 राजदूतों को भारत के ‘आधारहीन अभियान’ से अवगत कराया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो