scriptपापुआ न्यू गिनी: फिर काल बनकर आ गया पोलियो, सरकार ने घोषित की मेडिकल इमरजेंसी | Papua new guinea register polio case yet again after 18 years | Patrika News
एशिया

पापुआ न्यू गिनी: फिर काल बनकर आ गया पोलियो, सरकार ने घोषित की मेडिकल इमरजेंसी

पापुआ न्यू गिनी को 18 साल पहले पोलियो मुक्त घोषित कर दिया गया था।

Jun 28, 2018 / 12:50 pm

Shweta Singh

Papua new guinea register polio case yet again after 18 years

पापुआ न्यू गिनी: फिर काल बनकर आ गया पोलिया, सराकर ने घोषित की मेडिकल इमरजेंसी

पोर्ट मोरेस्बी। पापुआ न्यू गिनी में 18 साल बाद पोलियो का नया मामला सामने आया है। पापुआ न्यू गिनी को 18 साल पहले पोलियो मुक्त घोषित कर दिया गया था। अब इस मामले के उजागर होने के बाद वहां अलर्ट जारी कर दिया देश में स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया गया है।

13 महीने तक स्वास्थ्य आपातकाल

इस संबंध में एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक के बाद मोरोब, मैडांग और ईस्टर्न हाईलैंड्स तीन प्रांतों में पोलियो के वायरस की पुष्टि की गई। जिसके स्वास्थ्य मंत्री पुका टेमू ने कहा कि देश में 13 महीने तक यह स्वास्थ्य आपातकाल रहेगा।

हजारों लोग मिलकर भी आधे घंटे में खा पाए ये आइसक्रीम, इसकी लंबाई ने उड़ा दिए सबके होश

अप्रैल में पता चला पोलियो वायरस का

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) का कहना है कि अप्रैल महीने में छह साल के बच्चे में पोलियो का वायरस पाया गया और इस तरह के संक्रमण के निशान समान समुदाय के स्वस्थ बच्चों में भी देखने को मिल रहे हैं।

Home / world / Asia / पापुआ न्यू गिनी: फिर काल बनकर आ गया पोलियो, सरकार ने घोषित की मेडिकल इमरजेंसी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो