scriptQandeel Baloch's brother arrested in murder charges with help of interpole | पाकिस्तान: सोशल मीडिया स्टार कंदील बलोच का फरार भाई गिरफ्तार, तीन साल पहले की थी हत्या | Patrika News

पाकिस्तान: सोशल मीडिया स्टार कंदील बलोच का फरार भाई गिरफ्तार, तीन साल पहले की थी हत्या

locationनई दिल्लीPublished: Oct 06, 2019 02:22:45 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

  • तीन साल पहले 15 जुलाई 2016 को गला दबाकर ली थी जान
  • बलोच परिवार की इज्जत खराब करने का लगाया था आरोप

Qandeel Baloch

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की पूर्व सोशल मीडिया सेलिब्रिटी कंदील बलोच का फरार भाई गिरफ्तार कर लिया गया है। इस गिरफ्तारी में इंटरपोल ने मदद की है। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति पर कंदील की हत्या का भी आरोप है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पाकिस्तान के डॉन न्यूज को बताया कि शनिवार को गिरफ्तार किए जाने के बाद मोहम्मद आरिफ को मुल्तान में मुजफ्फराबाद पुलिस स्टेशन सौंप दिया गया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.