scriptश्रीलंका के अपदस्य प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति सिरिसेना को कहा हिटलर, कहा- आकस्मिक चुनावों से वह भयभीत नहीं | Ranil Wickremesinghe told President Sirisena as a hitler | Patrika News
एशिया

श्रीलंका के अपदस्य प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति सिरिसेना को कहा हिटलर, कहा- आकस्मिक चुनावों से वह भयभीत नहीं

श्रीलंका में 26 अक्टूबर के बाद से ही राजनीतिक संकट बना हुआ है,राष्ट्रपति सिरिसेना ने प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे को हटा दिया और उनकी जगह महिंदा राजपक्षे को नियुक्त कर दिया

Dec 05, 2018 / 08:24 am

Mohit Saxena

Ranil Wickremesinghe

श्रीलंका के अपदस्य प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति सिरिसेना को कहा हिटलर, कहा- आकस्मिक चुनावों से वह भयभीत नहीं

कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना की तुलना हिटलर से करते हुए देश के अपदस्थ प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने मंगलवार को कहा कि वह आकस्मिक चुनावों से भयभीत नहीं हैं बल्कि तानाशाहों के जनमत संग्रह के इस्तेमाल का विरोध करते हैं। श्रीलंका में 26 अक्टूबर के बाद से ही राजनीतिक संकट बना हुआ है।
पूर्व चुनाव कराने का आह्वान किया

यह संकट तब शुरू हुआ जब राष्ट्रपति सिरिसेना ने प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे को हटा दिया और उनकी जगह महिंदा राजपक्षे को नियुक्त कर दिया। गौरतलब है कि राष्ट्रपति ने संसद को भंग कर दिया और पांच जनवरी को समय पूर्व चुनाव कराने का आह्वान किया। हालांकि,उच्चतम न्यायालय ने संसद भंग करने के सिरिसेना के फैसले को पलट दिया और आकस्मिक चुनाव की तैयारियों पर रोक लगा दी। विक्रमसिंघे ने कहा कि सरकार में सभी ने संविधान के रक्षा की शपथ ले रखी थी।
सभी दलों के बीच सर्वसम्मति होनी चाहिए

सिरिसेना ने कहा कि वह संविधान की रक्षा करना चाहते हैं और संविधान का पालन करना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि हिटलर और दूसरे तानाशाहों की तरह मत बनिए,जिसने जनमत संग्रह का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि जहां तक चुनाव की बात है, उन्हें बस दो चिंताएं हैं। वैध सरकार होनी चाहिए तथा चुनाव की तारीख पर सभी दलों के बीच सर्वसम्मति होनी चाहिए।

Home / world / Asia / श्रीलंका के अपदस्य प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति सिरिसेना को कहा हिटलर, कहा- आकस्मिक चुनावों से वह भयभीत नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो