छिंदवाड़ा। पत्रिका ‘अमृतम् जलम्’ महा अभियान शहर ही नहीं बल्कि प्रदेश औरदेश में एक साथ क्रियान्वित किया रहा है। वह हर आम व्यक्ति इस अभियान से परिचित है जिसने जल के महत्व को जाना है। छिंदवाड़ा शहर में इस अभियान के दौरान विभिन्न समाजसेवी संगठनों ने पत्रिका के इस अभियान को काफी सराहा।