scriptश्रीलंका: सीरियल ब्लास्ट के आरोपी को अदालत ने 21 मई तक रिमांड में भेजा | Sri Lanka : Serial blast accused send to remand till May 21 | Patrika News
एशिया

श्रीलंका: सीरियल ब्लास्ट के आरोपी को अदालत ने 21 मई तक रिमांड में भेजा

श्रीलंका में ईस्टर संडे पर सीरियल ब्लास्ट हुए थे।
इस सीरियल ब्लास्ट में 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ISIS ने ली है।

नई दिल्लीMay 08, 2019 / 07:12 am

Anil Kumar

NTJ का सदस्य

श्रीलंका: सीरियल ब्लास्ट के आरोपी को अदालत ने 21 मई तक रिमांड में भेजा

कोलंबो। श्रीलंका ( Sri Lanka ) में ईस्टर संडे के मौके पर हुए सीरियल ब्लास्ट में शामिल प्रतिबंधित नेशनल तौहीद जमात ( एनटीजे ) इस्लामिक समूह के कोलंबो जिला संगठक मोहम्मद फारूक मोहम्मद फवाज को मंगलवार को अदालत ने 21 मई तक के लिए रिमांड पर भेज दिया है। फवाज को मई के प्रारंभ में गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि ईस्टर संडे में हुए धमाकों में 250 से अधिक लोग मारे गए थे, और सैकड़ों घायल हो गए थे। इसके लिए सरकार ने श्रीलंका के चरमपंथी समूह को जिम्मेदार ठहराया था। NTJ का कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट से संबंध है, जिसने हमलों की जिम्मेदारी ली है।

श्रीलंका पुलिस का ऐलान: अब सुरक्षित है देश, ईस्टर संडे ब्लास्ट से जुड़े सभी आतंकियों का सफाया

NTJ से जुड़ा है आरोपी फवाज: पुलिस

डेली मिरर के अनुसार, पुलिस ने गामपोला में एक जूते की दुकान में की गई तलाशी के सिलसिले में फवाज को कोलंबो के मुख्य दंडाधिकारी अदालत में पेश किया। पुलिस ने अदालत से कहा कि छापेमारी के दौरान उन्हें एक हार्डडिस्क मिली, जिसमें फवाज की फोटो है और वह उसमें दो आत्मघाती हमलावरों के साथ है। पुलिस ने एनटीजे के 67 स्टिकर, पेन ड्राइव और मोबाइल फोन भी जब्त किए। रिपोर्ट के अनुसार, फवाज से इसके पहले पुलिस ने आपात कानून के तहत 72 घंटे पूछताछ की थी। अधिकारियों ने कहा कि फवाज नौ सालों से केसेलवाटा का निवासी है।

 

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Home / world / Asia / श्रीलंका: सीरियल ब्लास्ट के आरोपी को अदालत ने 21 मई तक रिमांड में भेजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो