scriptरूस पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की बैठक में लेंगी हिस्सा | Sushma arrives in Moscow for the 23rd Inter-Governmental Commission | Patrika News
एशिया

रूस पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की बैठक में लेंगी हिस्सा

सुषमा स्वराज भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए रूस पहुंच गई हैं।

Sep 13, 2018 / 09:49 pm

mangal yadav

sushma

रूस पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की बैठक में लेंगी हिस्सा

मॉस्कोः विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए रूस पहुंच गई हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि 11 महीने में विदेश मंत्री की यह तीसरी रूस यात्रा है। इस यात्रा से दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत होंगे। भारत-रूस तकनीकी और आर्थिक सहयोग अंतर सरकारी आयोग (आईआरआईजीसी-टेक) की 23 वीं बैठक में रूस के उपप्रधानमंत्री यूरी बोरिसोव भी शामिल होंगे। इस बैठक के बाद सुषमा स्वराज रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की इसी साल के आखिर में होने वाली भारत यात्रा पर भी चर्चा करेंगी। पुतिन का भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आने का कार्यक्रम है।

 

Home / world / Asia / रूस पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की बैठक में लेंगी हिस्सा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो