scriptबांसवाड़ा : प्रदेश भर में रोगियों को मिलेगा ऑनलाइन परामर्श | Banswara: Online counseling will be available to patients across the R | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : प्रदेश भर में रोगियों को मिलेगा ऑनलाइन परामर्श

जुलाई से मिलेगी 12 घंटें विशेषज्ञों की सेवाएं, टेलिमेडिसीन परियोजना में सरकारी, सैटेलाइट अस्पताल, 19 सब डिवीजन अस्पताल और 44 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में होगी सुविधा

बांसवाड़ाMay 20, 2017 / 10:17 am

Ashish vajpayee

Banswara: Online counseling will be available to p

Banswara: Online counseling will be available to patients across the Rajasthan

प्रदेशभर में मरीजों को विशेषज्ञों की सेवाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार टेलिमेडिसीन परियोजना का लागू की करने की तैयारी में है। इसके तहत राज्य के जिला अस्पतालों सहित 100 चिकित्सा संस्थानों में 12 घंटे विशेषज्ञों की सेवाएं प्राप्त होंगी।
इसके लिए जयपुर मुख्यालय से विशेषज्ञों की टीम गठित कर चयनित चिकित्सा संस्थानों पर वीडियो कॉन्फ्रेंस, टेलीमेडिसिन सॉफ्टवेयर, चिकित्सकीय और कम्प्यूटर उपकरण के माध्यम से विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध होंगी। राज्य में इन केंद्रों पर मरीज विशेषज्ञों से अपनी बीमारी के संबंध में परामर्श प्राप्त कर सकेंगे।
फिलहाल 100 केंद्र से लाभ

राज्य में मरीजों को इसका लाभ 100 केंद्रों से प्राप्त होगा। जिसमें 31 जिला अस्पताल, 6 सैटेलाइट अस्पताल, 19 सब डिवीजन अस्पताल और 44 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं।
पहला चरण जुलाई से

परियोजना का पहला चरण जुलाई से जिला अस्पताल, सब डिवीजन अस्पताल, सैटेलाइट अस्पताल और दूसरा चरण अगस्त से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से शुरू होगा। जिन्हें सेंट्रल साइट से जोड़ दिया जाएगा। इससे मरीजों को विशेष लाभ मिलेगा।
इस समय मिलेगी सेवा

1. सुबह 8 से रात 8 बजे तक- स्त्रीरोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन।
2. सुबह 11 से शाम 4 बजे तक- ऑर्थोपेडिशीयन, गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट, एंडोक्राइनॉलोजिस्ट, स्किन।

Home / Banswara / बांसवाड़ा : प्रदेश भर में रोगियों को मिलेगा ऑनलाइन परामर्श

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो