एशिया

अमरीका ने जिस Reaper Drone से अफगान-पाकिस्तान सीमा पर ISIS के ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक, जानिए उस ड्रोन की खासियत

बहुत खतरनाक है Reaper Drone, जिससे अमरीका ने तबाह किए तबाह किए ISIS के ठिकाने, 2020 में ईरान के मिलिट्री जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या इसी ड्रोन से की गई थी

Aug 28, 2021 / 11:46 am

धीरज शर्मा

US drone attack in pakistan broder ISIS base by reaper drone

नई दिल्ली। अमरीकी सेना ने शनिवार को काबुल हमले का बदला ले लिया है। यूएस आर्मी ने अफगानिस्तान- पाकिस्तान सीमा के पास ( US drone attack in pakistan border ) आतंकी संगठन आईएसआईएस-के ( ISIS-Khorasan ) ठिकाने को हवाई हमले में निशाना बनाया। इस हमले में अमरीका ने कथित साजिशकर्ता के मारे जाने का भी दावा किया गया है।
दरअसल अमरीका ने अपने सबसे घातक हथियार रिपर ड्रोन ( Reaper Drone ) के जरिए ISIS के ठिकानों को निशाना बनाया। इसी ड्रोन के जरिए अमरीका ने जनवरी 2020 में ईरान के मिलिट्री जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ेंः Kabul Blast के बाद अमरीकी सेना की एयर स्ट्राइक, अफगानिस्तान में ISIS के ठिकानों पर किए हमले

बहुत खतरनाक है Reaper Drone
Reaper Drone को दुनिया के सबसे डेडली ड्रोन में शुमार किया जाता है। ये अपनी स्पीड ( रफ्तार ) और फायरपावर के लिए भी जाना जाता है। इस ड्रोन का वजन किसी अफ्रीकी हाथी जितना होता है।
ये हैं इस ड्रोन की खासियत
– इस ड्रोन का नाम है MQ-9 Reaper है, इसे Predator B भी कहते हैं
– अमरीका के ड्रोन का नाम MQ-9 Reaper
– 93 MQ-9 Reaper Drone हैं अमरीकी वायुसेना के पास
– 1850 किमी दूर से भी इस ड्रोन को ऑपरेट किया जा सकता है
– ये ड्रोन बहुत कम शोर करता है, इसकी इसी खासियत की वजह से ये दुश्न की पहुंच ( राडार) से बचा रहता है
– इस ड्रोन से AGM-114 Hellfire मिसाइलें दागी जा सकती हैं
– GBU-12 Paveway III व GB-38 Joint Direct Attack Munitions जैसे खतरनाक बम गिराए जा सकते हैं
– किसी भी एयरप्लेन से ज्यादा ऊंचाई पर उड़ने में सक्षम
– समुद्र से करीब 15 किमी ऊंचाई तक उड़ सकता है, जबकि आमतौर पर एयरक्राफ्ट 9 से 11 किमी तक उड़ सकते हैं
– तेज हवाओं के बीच भी इसे आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है
– रिपर ड्रोन 1700 किलो तक का वजन उठा सकता है
– 482 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ने में सक्षम
426.jpg
रिपर ड्रोन में भी ज्यादातर ड्रोन की तरह किसी तरह के पायलट की जरूरत नहीं पड़ती। ऐसे में मिशन के दौरान किसी तरह की जनहानि से बचा जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः ऐसे तैयार हुआ आतंकी ISIS Khorasan group, फिर कर सकता है काबुल एयरपोर्ट पर हमला, US ने जारी किया अलर्ट

आधुनिक तकनीकों से लैस
अमरीका का MQ-9 Reaper Drone आधुनिक तकनीकों से लैस है। इसमें विजुएल सेंसर्स लगे होते हैं जिसमें इंफ्रारेड सेंसर, कलर डेलाइट टीवी कैमरा, लेसर रेंज फाइंडर और इमेज इंटेंसिफाई कैमरा शामिल है। इसकी मदद से ये ड्रोन पहले ही दुश्मन की गतिविधि का पता लगाकर अलर्ट हो सकता है।

Home / world / Asia / अमरीका ने जिस Reaper Drone से अफगान-पाकिस्तान सीमा पर ISIS के ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक, जानिए उस ड्रोन की खासियत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.