scriptपाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति चिंताजनक, सुरक्षा सुनिश्चित करन जरूर: अमरीका | US Raises concern over Minorities suppression in Pakistan | Patrika News
एशिया

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति चिंताजनक, सुरक्षा सुनिश्चित करन जरूर: अमरीका

अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न और भारी संख्या में लोगों के मारे जाने पर चिंता
पाकिस्तान में धार्मिक रीति-रिवाज भी नहीं निभा सकते अल्पसंख्यक

नई दिल्लीNov 22, 2019 / 01:30 pm

Shweta Singh

minorties in pakistan

वाशिंगटन। पाकिस्तान भले ही कश्मीर मुद्दे को लेकर दुनियाभर में भारत के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा हो, लेकिन खुद अपने मुल्क के अल्पसंख्यकों के साथ वहां प्रशासन और सेना कैसा सलूक करती है, इससे भी पूरी दुनिया वाकिफ हो रही है। इसी संबंध में अमरीका ने एक बड़ा बयान जारी किया है। अमरीका ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर चिंता जताई है। इसके साथ ही उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी जिक्र किया है।

अमरीका के विशेष राजदूत का बयान

अमरीका ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न और भारी संख्या में लोगों के मारे जाने जैसे मुद्दों पर बयान जारी किया। अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमरीका के विशेष राजदूत सैमुअल ब्राउनबैक ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान की दशा से हम चिंतित हैं। ब्राउनबैक ने कहा, ‘हम खासतौर पर पाकिस्तान में उत्पीड़न के कड़े माहौल और बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की घटनाओं को देखकर चिंतित हैं। अहमदिया मुसलमान से संबंधित लोग देश में अपने धार्मिक रीति-रिवाजों को नहीं निभा सकते क्योंकि पाकिस्तानी उन्हें मुसलमान का दर्जा ही नहीं देते।’

कई जगहों पर खास समूहों की मदद कर रहें हैं ब्राउनबैक

बयान में ब्राउनबैक ने कहा,’हम इस बारे में सोच रहे हैं कि इस स्थिति में हम क्या कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि इसके लिए अमरीकी प्रशासन विकास के क्षेत्र में काम कर रहे कई संगठनों के साथ संपर्क साध रही है। इस बारे में पता लगाया जा रहा है कि जिन देशों में धार्मिक अल्पसंख्यकों को उत्पीड़न किया जा रहा है, वहां वे उनकी मदद कैसे कर सकते हैं। ब्राउनबैक ने ये भी बताया कि वे कई देशों में महिलाओं और दिव्यांगों के लिए कार्यक्रम चला रहे हैं। अब वे धार्मिक अल्पसंख्यकों की मदद करने का तरीका ढूंढ रहे हैं

Home / world / Asia / पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति चिंताजनक, सुरक्षा सुनिश्चित करन जरूर: अमरीका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो