एशिया

उत्तर कोरिया ने उकसाया को मिलेगा बेरहमी से जवाब: दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया भविष्य में उसे उकसाने वाली
कोई गतिविधि करता है, तो उनका देश इसका जवाब बेरहमी से देगा: रक्षा मंत्री

May 11, 2015 / 11:33 am

Rakesh Mishra

North Korea

सोल। दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के समुद्र के भीतर पनडुब्बी से दागे जाने वाली बैलेस्टिक मिसाइल के परीक्षण को “काफी गंभीर और चिंताजनक मामला” बताया है। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री ने कहा है कि यदि उत्तर कोरिया भविष्य में उसे उकसाने वाली कोई गतिविधि करता है, तो उनका देश इसका जवाब बेरहमी से देगा।

दक्षिण कोरिया के एक रक्षा अधिकारी ने आज बताया कि उत्तर कोरिया दो या तीन साल के अंदर बैलेस्टिक मिसाइल से लैस सामरिक पनडुब्बी का निर्माण कर सकता है। अधिकारी ने बताया कि उत्तर कोरिया के समुद्र के भीतर पनडुब्बी से दागे जाने वाली बैलेस्टिक मिसाइल के परीक्षण की तस्वीरें प्रमाणिक है।

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी ने शनिवार को कहा था कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने समुद्र के भीतर पनडुब्बी से दागे जाने वाले बैलेस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण देखा। इससे यह संकेत मिलता है कि उसने मिसाइल युक्त पनडुब्बी बना लेने में तकनीकी प्रगति कर ली है। संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया के विरूद्ध बैलेस्टिक मिसाइल की तकनीक के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा रखा है।

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता किम मिन सोक ने कहा कि हम उत्तर कोरिया से आग्रह करते है कि वह बैलेस्टिक मिसाइल से लैस सामरिक पनडुब्बी के निमार्ण को तुरंत रोके, जिससे कोरियाई प्रायद्वीप और उत्तरपूर्वी एशिया में स्थिरता में बाधा पैदा हो सकती है।””

Home / world / Asia / उत्तर कोरिया ने उकसाया को मिलेगा बेरहमी से जवाब: दक्षिण कोरिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.