scriptअखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल के 2019 लोकसभा चुनाव लड़ने पर दिया यह बयान | Akhilesh Yadav over Dimple Yadav fighting Lok Sabha election 2019 | Patrika News
औरैया

अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल के 2019 लोकसभा चुनाव लड़ने पर दिया यह बयान

समाजवादी पार्टी की कन्नौज से सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के दोबारा लोकसभा चुनाव लड़ने की उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई हैं.

औरैयाNov 28, 2018 / 10:02 pm

Abhishek Gupta

Dimple Akhilesh

Dimple Akhilesh

लखनऊ. समाजवादी पार्टी की कन्नौज से सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के दोबारा लोकसभा चुनाव लड़ने की उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई हैं और इस बात का खुलासा खुद सपा अध्यक्ष ने एक टीवी चैनल पर दिए गए इंटव्यू में किया है। आपको बता दें कि बीते साल समाजवादी पार्टी पर लगे परिवारवाद के आरोपों के चलते अखिलेेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव के दोबारा लोकसभा चुुनाव न लड़ने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि वे सिर्फ पार्टी के लिए प्रचार करेंगी। लेकिन अखिलेश के ताजा बयान ने सियासी गलियारों में फिर से डिंपल के चुनाव लड़ने की चर्चाओं को हवा दे दी है।
ये भी पढ़ें- रायबरेली जेल कांड के बाद लखनऊ समेत यूपी के कई जेलों के अधिकारियों के हुए तबादले, देखें पूरी लिस्ट

अखिलेश ने कहा यह-

एक न्यूज चैनल से बाचतीच जब उनसे पूछा गया कि क्या वो डिंपल यादव को दोबारा चुनावी मैदान में उतारेंगे, तो इसके जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि अगर लोग चाहते हैं तो डिंपल को चुनाव लड़ा सकते हैं। हालांकि अखिलेश यादव उनके किस सीट से चुनाव लड़वाएंगे, इस पर वे चुप्पी साध गए। पूर्व में अखिलेश यादव के डिंपल को चुनावी मैदान में न उतारने के बयान के बाद माना जा रहा था कि वे खुद कन्नौज सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन शिवपाल के पार्टी बनाने के बाद बदलते समीकरण को देखते हुए सपा अध्यक्ष क्या रणनीति अपनाते है यह देखना होगा।
वहीं शिवपाल यादव की नवनिर्मित प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव के कन्नौज से चुनाव लड़ने की चर्चाएं भी खूब हो रही है। उन्होंने ही इसके संकेत दिए थे। एक बयान में उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी व नेत्रत्व इसका फैसला करेगा कि वो कन्नौज से चुनाव लड़ेगा या किसी और सीट से।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो