scriptभाजपा सांसद के आवास पर अटेवा का उपवास कार्यक्रम 28 को | auraiya news in hindi | Patrika News
औरैया

भाजपा सांसद के आवास पर अटेवा का उपवास कार्यक्रम 28 को

पुरानी पेंशन बहाली के लिए भारी संख्या में भाग लेंगे कर्मचारी

औरैयाOct 27, 2018 / 05:19 pm

Ruchi Sharma

bjp

भाजपा सांसद के आवास पर अटेवा का उपवास कार्यक्रम 28 को

औरैया. पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष कर रहे राष्ट्रीय संगठन अटेवा/एनएमओपीएस के बैनर तले इटावा लोकसभा सांसद अशोक दोहरे के आवास पर आज जनपद के कर्मचारी एक दिन का उपवास रख शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान जहां अटेवा संगठन के कर्मचारी नेतृत्व करेंगे तो वहीं जनपद के लगभग एक दर्जन संगठनों के कर्मचारी भी अपने जिलाध्यक्ष की अगुवाई में धरना स्थल पर पहुंचकर पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा के संग मंच साझा करेंगे।
इस सम्बंध में संगठन के जिलाध्यक्ष अमन यादव ने बताया कि रविवार को सांसद आवास रम्पुरा हैदरपुर में कर्मचारियों की पुरानी पेंशन दिलाने के लिए संघर्षरत संगठन अटेवा के समर्थन में हजारों कर्मचारी पहुंचने की संभावना है। अटेवा को यूटा, उप्र पंचायती राज ग्रमीण सफाई कर्मचारी संघ, खण्ड शिक्षा अधिकारी संघ, उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ, विद्युत तकनीक कर्मचारी संघ, यूपी वाणिज्य कर मिनिस्टीरियल, स्टाप एसोसिएशन, डिप्लोमा फमरेसिस्ट एसोसिएशन, राजस्व संग्रह अमीन संघ, यूटा व बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर राजकीय पालीटेक्निक, सफाई कर्मचारी संघ व पुरानी पेंशन के लिए बने एक और संगठन एस फोर ने भी समर्थन दे दिया है। इस वजह से काफी कर्मचारी इस उपवास कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए अटेवा ने भी कार्यक्रम स्थल से लेकर कर्मचारियों के आने जाने के लिए रूट तय कर दिए हैं।शनिवार को औरैया में हुई बैठक में अटेवा जिलाध्यक्ष अमन यादव व महामंत्री राशिद सिद्दीकी ने कहा कि कि प्रदर्शन बड़े स्तर पर होगा और इसको शांतिपूर्ण व सफल बनाने के लिए सभी ब्लाकों में मीटिंग कर शिक्षक कर्मचारियों व अन्य संगठनों से अपील की गई है।सांसद एक होने की वजह से इटावा जिले से भी संगठन व कर्मचारी यहां शामिल होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो