नई दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग के अब पाता स्टेशन पर मालगाड़ी हुई बेपटरी
औरैयाPublished: Nov 16, 2021 02:04:25 pm
पाता स्टेशन की डाउन लूप लाइन में खड़ी एक मालगाड़ी की गार्ड बोगी का पहिया उतर गया। अचानक तेज आवाज के साथ झटका लगने पर गार्ड को जानकारी हुई। इसकी सूचना गार्ड ने स्टेशन मास्टर को दी। रेलवे अफसरों ने घटना की जांच शुरू कराई है।


नई दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग के अब पाता स्टेशन पर मालगाड़ी हुई बेपटरी
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
औरैया. नई दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग (New Delhi-Howrah Rail Route) के पाता स्टेशन (Pata Railway Station) की डाउन लूप लाइन में खड़ी एक मालगाड़ी (Goods Train Derail) की गार्ड बोगी का पहिया उतर गया। मंगलवार को मालगाड़ी टूंडला से कानपुर जा रही थी। तभी सुबह तड़के शंटिंग के दौरान यह हादसा हुआ। अचानक तेज आवाज के साथ झटका लगने पर गार्ड को जानकारी हुई। इसकी सूचना गार्ड ने स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद सीएनडब्ल्यू (CNW Team) की टीम टूंडला से बुलाई गई। टीम ने पाता स्टेशन पहुंचकर कार्य शुरू किया। रेलवे अफसरों ने घटना की जांच शुरू कराई है।