scriptगठबंधन तोड़ मायावती ने ले लिया इस बात का बदला, सपा व प्रसपा के प्रवक्ताओं ने दिया बड़ा बयान | Mayawati take revenge by breaking coalition with SP says PSP lohia | Patrika News
औरैया

गठबंधन तोड़ मायावती ने ले लिया इस बात का बदला, सपा व प्रसपा के प्रवक्ताओं ने दिया बड़ा बयान

लोकसभा चुनाव की 10 सीटें जीतकर प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी का हाथ छटक कर सियासी हड़कंप मचा दिया है।

औरैयाJun 25, 2019 / 09:22 pm

Abhishek Gupta

Akhilesh Mayawati

Akhilesh Mayawati

लखनऊ. लोकसभा चुनाव की 10 सीटें जीतकर प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी का हाथ छिटक कर सियासी हड़कंप मचा दिया है। गठबंधन तोड़ने की ओर इशारा तो उन्होंने रविवार को हुई बैठक और प्रेस वार्ता में ही कर दिया था, लेकिन सोमवार को मायावती ने आखिरकार अपने मंसूबो की घोषणा खुद ही कर दी। इसके बाद से अखिलेश यादव की चुप्पी पर सपाई सवाल उठाने लगे हैं। सपा प्रवक्ता ने इस दशा में सपा अध्यक्ष का पक्ष रखा है, तो वहीं प्रसपा लोहिया के प्रवक्ता का कहना है कि मायावती ने अपना 24 साल पुराना गेस्टहाउस कांड का बदला ले लिया है।
यह भी पढ़ें

मायावती ने मुलायम पर लगाए उन्हें फंसाने का आरोप, अखिलेश को कह दिया यह, बैठक में हुई बातें आईं सामने

इसलिए नहीं दे रहे अखिलेश जवाब-
मायावती द्वारा बैठक में अखिलेश पर कई आरोप लगाए गए। चुनाव के बाद फोन न करने, सतीश चंद्र मिश्रा के जरिए मुस्लिमों को टिकट न देने का आग्रह व सपा सरकार में दलितों का उत्पीड़न जैसे आरोप उनमें मुख्य है। बावजूद इसके अखिलेश ने अभी तक बसपा सुप्रीमो को कोई जवाब नहीं दिया। क्या उनको अब भी उम्मीद है कि मायावती यू-टर्न लेकर उनके साथ आएंगी? राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो अखिलेश की चुप्पी के पीछे कई वजह हैं। वह राजनीतिक सदमे में है। उन्हें उम्मीद है कोई बीच का रास्ता निकल सकता है। हालांकि एक विश्लेषक का यह भी मानना है कि अखिलेश या सपा की ओर से यदि मायावती को अभी कोई जवाब दिया गया तो वह चारों तरफ से अखिलेश को घेर सकती हैं। पिता व चाचा का उदाहरण देकर मायातवी उनपर आक्रामक हो सकती हैं। वर्तमान में देखा जाए तो बसपा का पलड़ा भारी है। इसीलिए वह शांत हैं। इस दौरान अखिलेश की कोशिश होगी कि वे संगठन को आंतरिक रूप से मजबूत करें। और उपचुनाव में अकेले चुनाव लड़ने को लेकर ठोक रणनीति बनाएं।
ये भी पढ़ें- स्मृति इरानी के मंच पर हुआ ऐसा कि डिप्टी सीएम भी रह गए हैरान

mayawati akhilesh
यह भी पढ़ें

चुनाव के बाद पहली बार लखनऊ पहुंचे राजनाथ सिंह हुए भावुक, मांगी माफी, फिर सपा व बसपा पर दिया बड़ा बयान

“मायावती ने गेस्टहाउस कांड का बदला ले लिया”-
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रवक्ता डॉ़ सी.पी. राय ने एक बयान में अखिलेश की इस चुप्पी पर कहा कि सपा अभी से नहीं बल्कि पिछले ढाई-तीन साल से खमोश है। उसे जितना बोलना था, मुलायम और शिवपाल के खिलाफ बोल दिया है। उन्होंने आगे कहा कि बसपा सुप्रीमो ने 1995 के गेस्टहाउस कांड का बदला ले लिया है। उन्होंने सपा में सब को झुका दिया। सबसे अपने पैर छुआ लिए। उन्होंने अपना काम कर लिया। वहीं सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने अखिलेश का पक्ष रखते हुए कहा कि जनता सच्चाई जानती है। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का चरित्र ऐसा नहीं कि वो किसी को धोखा दें। उन्होंने कभी किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की।

Home / Auraiya / गठबंधन तोड़ मायावती ने ले लिया इस बात का बदला, सपा व प्रसपा के प्रवक्ताओं ने दिया बड़ा बयान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो