scriptमुलायम ने दिया बड़ा बयान, कहा – इन पड़ोसी राज्यों में मैं एक-एक दिन के लिए जाऊंगा | Mulayam Singh Yadav to tour all states for 2019 election | Patrika News
औरैया

मुलायम ने दिया बड़ा बयान, कहा – इन पड़ोसी राज्यों में मैं एक-एक दिन के लिए जाऊंगा

मंगलवार को सपा कार्यालय में लगाई गई चौपाल में उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के लिए कहा.

औरैयाJan 01, 2019 / 09:09 pm

Abhishek Gupta

mulayam

mulayam

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने 2019 चुनाव के लिए कमर कस ली है। मंगलवार को सपा कार्यालय में लगाई गई चौपाल में उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के लिए कहा। उन्होंने लोकसभा चुुनाव के लिए जगह-जगह दौरा करने की बात भी कही, जिससे वहां मौजूद लोग बेहद उत्साहित दिखे।
ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव का फूंटा गुस्सा, बोले- हमें बोलने नहीं दोगे क्या…

पड़ोसी राज्यों में मैं एक-एक दिन के लिए जाऊंगा-

सपा संरक्षक ने कहा कि अब लोकसभा चलेगी या नहीं चलेगी, इस पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। अगर लोकसभा चलेगी तो चार यह छह दिन के लिए ही चलेगी। मुलायम ने चुनाव के लिए अन्य राज्यों के दौरे को लेकर कहा कि अभी मैं मध्यप्रदेश और आसपास के राज्यों में उलझा हुआ हूँ। उन्होंने कहा कि इन पड़ोसी राज्यों में मैं एक-एक दिन के लिए जाऊंगा। मुलायम ने कहा कि हम अपने राज्य में रहेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मैं लोगों से मिलूंगा और कहीं-कहीं एक-एक रात रुकेंगे जैसे पहले रुकते थे।
ये भी पढ़ें- नए साल पर मुलायम ने इन लोगों को सपा में पद देने के दिए निर्देश

किरणमय नंदा के लिए कहा ऐसे लोग आगे नहीं बढ़ सकते-

मुलायम सिंह यादव ने अपने संबोधन में उनके बगल में बैठे सपा उपाध्यक्ष किरणमय नंदा पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा कलकत्ता से आये हैं। ये बीच-बीच में गायब हो जाते हैं। ये दुविधा में रहते हैं। और दुविधा वाले लोग कभी भी आगे बढ़ नहीं सकते।
नव वर्ष की दी शुभकामनाएं-

इससे पहले मुलायम सिंह यादव एवं अखिलेश यादव ने नववर्ष की बधाई देते हुए नौजवानों का आव्हान किया कि वे सन् 2019 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जातिवादी नहीं नौजवानो की पार्टी है। नौजवान ही परिवर्तन के ध्वजवाहक होते हैं। वे ही फिर सत्ता परिवर्तन करेगें।

Home / Auraiya / मुलायम ने दिया बड़ा बयान, कहा – इन पड़ोसी राज्यों में मैं एक-एक दिन के लिए जाऊंगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो