scriptजालौन में बसपा प्रत्याशी करते रह गए जुलूस, समय से नहीं पहुंचे कलेक्ट्रेट तो नहीं हुआ नामांकन | Lok Sabha Elections 2024 BSP candidates kept on holding procession in Jalaun did not reach collectorate on time nomination not done | Patrika News
जालौन

जालौन में बसपा प्रत्याशी करते रह गए जुलूस, समय से नहीं पहुंचे कलेक्ट्रेट तो नहीं हुआ नामांकन

Lok Sabha Election 2024: जालौन में बसपा प्रत्याशी सुरेश चंद्र गौतम जुलूस के अगले दिन अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

जालौनApr 30, 2024 / 09:11 am

Sanjana Singh

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के जालौन में बसपा प्रत्याशी सुरेश चंद्र गौतम नामांकन के लिए निकले, लेकिन नामांकन करने से चूक गए। अब बसपा प्रत्याशी आज यानी 30 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन के दूसरे दिन यानी 29 अप्रैल को सुरेश चंद्र गौतम द्वारा नामांकन किया जाना था, जिसको लेकर बसपा प्रत्याशी द्वारा जुलूस भी निकाला गया, मगर समय से कलेक्ट्रेट नहीं पहुंच पाने के कारण बसपा प्रत्याशी नामांकन नहीं कर पाए। 20 मई को पांचवें चरण के लिए होने वाले मतदान को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है। 
बसपा प्रत्याशी द्वारा नामांकन जुलूस में भीड़ जुटाने के लिए लोकसभा क्षेत्र की अलग-अलग विधानसभाओं से कार्यकर्ताओं को उरई के जीआईसी मैदान में एकत्रित किया गया था, जिससे एक साथ शहर से जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचा जा सके। मगर बसपा कार्यकर्ता समय से राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में नहीं पहुंच सके, जिस कारण नामांकन जुलूस देरी से निकाला गया। 
यह भी पढ़ें

स्मृति ईरानी के रोड शो में बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने, वीडियो वायरल

आज दाखिल करेंगे अपना नामांकन पत्र

यह जुलूस जीआईसी मैदान से शहीद भगत सिंह चौराहा होते हुए बजरिया रोड़ से अंबेडकर चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा, मगर बसपा प्रत्याशी सुरेश चंद्र गौतम 3 बजे तक कलेक्ट्रेट नहीं पहुंच सके और वह अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अंदर नहीं जा सके, जिस कारण उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा, लेकिन वह अब 30 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

Hindi News/ Jalaun / जालौन में बसपा प्रत्याशी करते रह गए जुलूस, समय से नहीं पहुंचे कलेक्ट्रेट तो नहीं हुआ नामांकन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो