नहर की जगह 1500 एमएम के पाइप डाले जा रहे, इसपर बनेगी रोड, मिल जाएगी चार मीटर अतिरिक्त जगह पाइंटर्स - 19 करोड़ रुपए का बजट - 12 माह में होगी तैयार - 07 मीटर है चौड़ाई - 1.50 लाख की आबादी को होगा सीधा लाभ - करीब 70 कॉलोनियां हैं रोड किनारे भोपाल. कोलार रोड सिक्सलेन प्रोजेक्ट के साथ कोलार डी मार्ट के पास नहर किनारे मिसरोद को जोडऩे वाली चार लेन सड़क के लिए नहर को सीमेंट कांक्रीट की डक्ट में बहाया जाएगा। यहां नहर की जगह खुदाई का काम शुरू हो गया है। करीब दस किमी की डक्ट बनाई जा रही है। 1000 एमएम के पाइप से नहर का पानी निकलेगा।