नागौर में रविवार और सोमवार को मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया। साथ ही भारी वर्षा की चेतावनी भी दी। विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया कि यहां 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है।
जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला शनिवार को नागौर के खरनाल आए। उन्होंने यहां नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल पर जमकर हमला बोला। चौटाला ने कहा कि ‘हनुमान बेनीवाल को राजनीति में लाने वाला मैं ही हूं।
नागौर जिले के मेड़ता सिटी क्षेत्र के कुरड़ाया गांव का एक परिवार गर्मियों की छुट्टियां बिताने वाराणसी, वृंदावन, बद्रीनाथ, केदारनाथ गया। हंसी-खुशी घूमकर लौट रहे थे कि बीच राह से 15 साल की नीतू वाराणसी स्टेशन से गायब हो गई। घटना को 9 दिन बीत चुके, लेकिन अब तक नीतू का कहीं सुराग नहीं लगा।
नागौर जिले के परबतसर उपखण्ड के जंजीला गांव में एक 11 वर्षीय बालक की खेत में बने हौज में डूबने से मौत हो गई है। परिजनों ने इस मौत पर संदेह जताते हुए हत्या का आरोप लगाया है।
नागौर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं विज्ञान और वाणिज्य का परिणाम गुरुवार देर शाम जारी कर दिया है। परिणाम जारी होते ही छात्र-छात्राओं में खुशी दौड़ गई है। परिणाम जानने की हर किसी में उत्सुकता बनी हुई है।
खाटू नरेश के जयकारों संग सैंकड़ों हाथों में लहराते निशान हर तरफ फूलों की वर्षा, कुछ ऐसा ही नजारा था नागौर जिले के पादूकलां में सोमवार को श्रीचारभुजा मंदिर से प्रारम्भ हुई खाटू श्याम की नगर भ्रमण यात्रा का।
नागौर जिले के मेड़ता रोड कस्बे के नायकों का मोहल्ला निवासी तीन मासूम बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को नागौर आए। यहां लोक देवता तेजाजी महाराज के दर्शन कर आरती की। बाद में वे जिले के मेड़ता सिटी में किसान केसरी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री नाथूराम मिर्धा की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए।