scriptआपकी पुरानी Car भी बन जाएगी हाइटेक, बस हमेशा साथ रखें ये पांच चीजें | Always keep these five things, car will be hitech | Patrika News
कार

आपकी पुरानी Car भी बन जाएगी हाइटेक, बस हमेशा साथ रखें ये पांच चीजें

अगर आप चाहते हैं कि आपकी सामान्य कार भी हाइटेक बन जाए और आप हमेशा सुरक्षित रहें तो उसके लिए आपको ये खबर पूरी पढ़नी हैं।

Jul 30, 2018 / 01:44 pm

Sajan Chauhan

Car

आपकी पुरानी Car भी बन जाएगी हाइटेक, बस हमेशा साथ रखें ये पांच चीजें

आज के समय में कार काफी ज्यादा हाइटेक आ रही हैं और सुरक्षा के लिहाज से भी कारों को काफी ज्यादा मजबूत किया जा रहा है, लेकिन पहले की कारें इतनी ज्यादा सेफ नहीं हुआ करती थी। अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी कार बहुत ज्यादा सेफ हो जाए तो हमेशा अपनी कार में ये पांच चीजें रखनी हैं ताकि जरूरत पड़ने पर आपकी मदद हो जाए।

ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे महंगी कारों के शौकीन हैं संजू बाबा, घर पर लगा है एक से बढ़कर एक शानदार कारों का ताता

रिपेयर और मेंटेनेंस किट– इसके जरिए कार में आने वाली किसी भी छोटी-मोटी खराबी को ठीक किया जा सकता है। जैसे अगर आप रास्ते में जा रहे हैं और किसी ऐसी जगह टायर पंचर हो जाए जहां कोई भी मैकेनिक न हो या फिर कार में और कोई भी छोटी मोटी खराबी आ जाए तो आप क्या करेंगे। अगर आपके पास इस तरह की किट होगी तो आप खुद टायर का पंचर लगा सकते हैं और छोटी मोटी खराबी को ठीक कर सकते हैं।

फर्स्ट एड बॉक्सकार में हमेशा फर्स्ट एड बॉक्स रखना चाहिए ताकि चोट लगने पर मदद मिले। इससे क्या होता है कि जब रास्ते में कहीं दुर्घटना हो जाती है और दूर-दूर तक मदद नहीं नजर आती है तो इससे कुछ समय तक राहत मिल जाती है। इसलिए जब भी घर से बाहर निकलें तो कार को चेक करें कि उसमें फर्स्ट एड किट है या नहीं।

ये भी पढ़ेंयहां आधे दामों में मिल रही हैं Scorpio, Swift और i20 जैसी शानदार कारें

मोबाइल और लैपटॉप चार्जर- इसकी मदद कभी भी पड़ सकती है, क्योंकि बिना फोन के इंसान का जीवन अधूरा है। अगर रास्ते में आपका फोन ऑफ हो जाएगा तो बहुत ज्यादा दिक्कत हो जाती है तो इससे आप अपना फोन और लैपटॉप दोनों ही चार्ज कर सकते हैं।

हथौड़ा– आज के समय में गाड़ी ऑटोमैटिक आ रही हैं, जिसकी वजह से जब एक्सीडेंट हो जाता है या आग लग जाती है तो कार पूरी तरह लॉक हो जाती है। ऐसी स्थिति में अंदर बैठे लोग फंस जाते हैं तो हथौड़े से शीशा तोड़कर बाहर निकला जा सकता है।

कैंची– अगर कार लॉक हो जाती है तो कैंची से सीट बेल्ट काटी जा सकती है और बाहर निकला जा सकता है।

Hindi News/ Automobile / Car / आपकी पुरानी Car भी बन जाएगी हाइटेक, बस हमेशा साथ रखें ये पांच चीजें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो